‘भारत माता की जय’ में कोई दिक्कत नहीं लेकिन ‘वंदे मातरम’ नहीं गा सकता: राजद नेता सिद्दीकी

By भाषा | Published: April 22, 2019 02:43 AM2019-04-22T02:43:46+5:302019-04-22T02:43:46+5:30

दरभंगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की सार्वजनिक रूप से निंदा करने की चुनौती भी दी।

There is no problem in 'Bharat Mata Ki Jai' but can not sing 'Vande Mataram': RJD leader Siddiqui | ‘भारत माता की जय’ में कोई दिक्कत नहीं लेकिन ‘वंदे मातरम’ नहीं गा सकता: राजद नेता सिद्दीकी

‘भारत माता की जय’ में कोई दिक्कत नहीं लेकिन ‘वंदे मातरम’ नहीं गा सकता: राजद नेता सिद्दीकी

राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने रविवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि उन्हें ‘भारत माता की जय’ बोलने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाना उनकी आस्था के खिलाफ है।

दरभंगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की सार्वजनिक रूप से निंदा करने की चुनौती भी दी। उन्होंने गोडसे को देश का ‘‘पहला आतंकवादी’’ करार दिया। सिद्दीकी ने कहा, ‘‘जो एकेश्वर में विश्वास रखता है वह कभी भी ‘वंदे मातरम’ नहीं गाएगा।’’

हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने में कोई समस्या नहीं है। राजद नेता ने गोडसे के आरएसएस के साथ कथित संबंधों के संदर्भ में कहा, ‘‘महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे देश का पहला आतंकवादी था। क्या मोदी सार्वजनिक रूप से गोडसे की निंदा करेंगे?’’ 

Web Title: There is no problem in 'Bharat Mata Ki Jai' but can not sing 'Vande Mataram': RJD leader Siddiqui