पंचायत चुनाव की घोषणा और मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद के बीच कोई संबंध नहीं है: येदियुरप्पा

By भाषा | Published: November 30, 2020 09:46 PM2020-11-30T21:46:15+5:302020-11-30T21:46:15+5:30

There is no link between the announcement of panchayat elections and the expansion of the cabinet: Yeddyurappa | पंचायत चुनाव की घोषणा और मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद के बीच कोई संबंध नहीं है: येदियुरप्पा

पंचायत चुनाव की घोषणा और मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद के बीच कोई संबंध नहीं है: येदियुरप्पा

बेंगलुरु, 30 नवम्बर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि ग्राम पंचायत चुनावों की घोषणा से उनके मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार या फेरबदल में देरी नहीं होगी।

दिसम्बर में मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल की संभावना के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब येदियुरप्पा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ दो दिन और इंतजार कीजिए।’’

जब उनसे पूछा गया कि राज्य में ग्राम पंचायत चुनावों की घोषणा होने से क्या मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद में विलंब होगा तो उन्होंने केवल इतना कहा कि इनके बीच कोई संबंध नहीं है।

कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग ने राज्य की 5,762 ग्राम पंचायतों के लिए दो चरणों 22 और 27 दिसम्बर को चुनाव कराने की घोषणा की है और आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

हालांकि जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली ने बेलगावी में पत्रकारों से बातचीत में संकेत दिये कि मंत्रिमंडल विस्तार/फेरबदल में विलंब हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is no link between the announcement of panchayat elections and the expansion of the cabinet: Yeddyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे