झारखंड में कोरोना वायरस से आज भी कोई मौत नहीं, 38 नये मामले आये सामने, 16756 को टीका लगा

By भाषा | Updated: February 9, 2021 02:01 IST2021-02-09T02:01:24+5:302021-02-09T02:01:24+5:30

There is no death from Corona virus in Jharkhand even today, 38 new cases were reported, 16756 vaccinated | झारखंड में कोरोना वायरस से आज भी कोई मौत नहीं, 38 नये मामले आये सामने, 16756 को टीका लगा

झारखंड में कोरोना वायरस से आज भी कोई मौत नहीं, 38 नये मामले आये सामने, 16756 को टीका लगा

रांची, आठ फरवरी झारखंड में सोमवार कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में पुनः किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई जबकि इस महामारी के 38 नये मामले सामने आये ।

राज्य में टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में कुल 16756 स्वास्थ्यकर्मियों का टीका लगाया गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात्रि में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की भी इस संक्रमण से मौत नहीं हुई। राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1078 पर स्थिर रही।

राज्य में इस दौरान कोविड-19 के 38 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 119055 हो गयी है।

झारखंड में कोविड-19 के 117539 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 438 मरीजों का इलाज जारी है।

पिछले 24 घंटों में कुल 7978 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 38 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची के 12, पूर्वी सिंहभूम के 16, देवघर-धनबाद और कोडरमा के दो-दो हैं।

दूसरी ओर कोविड-19 के खिलाफ 16 जनवरी से प्रारंभ टीकाकरण अभियान के तहत राज्य में कुल मिलाकर पिछले 24 घंटों में 16756 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाये गये। हालांकि कुल 32736 के टीकाकरण का लक्ष्य था ।

राज्य में टीकाकरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. अजीत प्रसाद ने बताया कि महत्वपूर्ण बात यह रही कि किसी भी मामले में टीका लगवाने वाले व्यक्ति को रेफरल अस्पताल की सेवा नहीं लेनी पड़ी।

राज्य में सोमवार तक कुल 328704 स्वास्थ्यकर्मियों के लक्ष्य के बदले कुल 123754 को ही टीका दिया जा सका है जो अब तक के लक्ष्य का महज 38 प्रतिशत है। इस दौरान 247 मामले प्रतिकूल प्रभाव सामने आये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is no death from Corona virus in Jharkhand even today, 38 new cases were reported, 16756 vaccinated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे