‘फिट इंडिया अभियान’ से प्रेरित ‘यशोदा हाफ मैराथन’ में दिखा जबरदस्त उत्साह, सैकड़ों लोग हुए शामिल

By भाषा | Published: September 15, 2019 10:34 AM2019-09-15T10:34:21+5:302019-09-15T10:34:21+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये फिट इंडिया अभियान शुरू किया था। इसी से प्रेरित होकर पहले सत्र का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के इलाकों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से भी लोग हिस्सा लेने पहुंचे जिसमें बच्चों के अलावा गैर सरकारी संगठनों के बच्चे भी उपस्थित थे।

The Yashoda Half Marathon, inspired by the Fit India campaign, showed great enthusiasm, hundreds of people | ‘फिट इंडिया अभियान’ से प्रेरित ‘यशोदा हाफ मैराथन’ में दिखा जबरदस्त उत्साह, सैकड़ों लोग हुए शामिल

‘फिट इंडिया अभियान’ से प्रेरित ‘यशोदा हाफ मैराथन’ में दिखा जबरदस्त उत्साह, सैकड़ों लोग हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी के ‘फिट इंडिया अभियान’ से प्रेरित होकर कौशाम्बी स्थित यशोदा सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल ने रविवार को यहां ‘यशोदा हाफ मैराथन 2019 - रन फोर योर हार्ट’ का आयोजन किया। यह इस मैराथन का पहला चरण है जिसमें पांच किमी वाकैथान के साथ 21.1 किमी, 10 किमी और पांच किमी की रन आयोजित की गयी। इसमें करीब तीन हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसके मुख्य अतिथि जनरल वीके सिंह थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये फिट इंडिया अभियान शुरू किया था। इसी से प्रेरित होकर पहले सत्र का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के इलाकों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से भी लोग हिस्सा लेने पहुंचे जिसमें बच्चों के अलावा गैर सरकारी संगठनों के बच्चे भी उपस्थित थे।

यशोदा अस्पताल की निदेशक उपासना अरोड़ा ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतनी संख्या में लोग तड़के यहां पहुंच जायेंगे। मैं लोगों के उत्साह को देखकर काफी खुश हूं। इन्हें देखकर मैं भी प्रेरित हुई और मैंने भी पांच किमी वाकैथान में हिस्सा लिया। ’’

मैराथन आयोजन के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘थोड़ी बारिश से मुझे लगा इससे कहीं उत्साह फीका नहीं पड़ जाये, यह हमारा पहला ही चरण है। लेकिन तभी यह बंद हो गयी और फिर दोबारा हल्की बूंदाबांदी हुई, वो भी जल्द खत्म हो गयी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘रजिस्ट्रेशन पर लगातार लोग फार्म भरते रहे और हमें इसे बंद करना पड़ा और हमने पहले जो टीशर्ट बनवायी, वो कम पड़ गयी जिससे और टी शर्ट छपवानी पड़ीं। ’’

Web Title: The Yashoda Half Marathon, inspired by the Fit India campaign, showed great enthusiasm, hundreds of people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे