विश्व योग के लाभों को महसूस कर रहा, इसकी क्षमता को एकीकृत कर रहा है : मोदी

By भाषा | Updated: June 21, 2021 21:55 IST2021-06-21T21:55:10+5:302021-06-21T21:55:10+5:30

The world is realizing the benefits of yoga, integrating its potential: Modi | विश्व योग के लाभों को महसूस कर रहा, इसकी क्षमता को एकीकृत कर रहा है : मोदी

विश्व योग के लाभों को महसूस कर रहा, इसकी क्षमता को एकीकृत कर रहा है : मोदी

नयी दिल्ली, 21 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि विश्व योग के ‘‘लाभों को महसूस कर रहा है और इसकी क्षमता को एकीकृत कर रहा है।’’

मोदी ने ये टिप्पणियां योग से भूटान के प्रधानमंत्री के सतत लगाव और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उनके समर्थन पर धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहीं।

भूटान के प्रधानमंत्री लोटे त्‍शेरिंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया और कहा कि योग दिवस स्वास्थ्य के महत्व को फिर से रेखांकित करता है और तनाव के समय ‘‘हमारी भावना को’’ फिर से उमंग से भर देता है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मुझे याद दिलाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुनून ने इस प्राचीन परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाया।’’

मोदी ने इसके जवाब में कहा, ‘‘विश्व योग के लाभों को महसूस कर रहा है और इसकी क्षमता को एकीकृत कर रहा है। मैं योग के प्रति सतत जुनून और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रति समर्थन के लिए भूटान के प्रधानमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करता हूं।’’

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि योग सदैव लोगों को जोड़ता आया है और स्वस्थ जीवन जीने के लिए उन्हें प्रेरित करता रहा है।

मोदी ने यह बात विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक पोस्ट का संदर्भ देते हुए कही जिसमें उन्होंने अनेक देशों में योग करते लोगों की झलकियां साझा की थीं।

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘पूरे विश्व में भारतीय दूतावासों ने बड़ी उमंग के साथ योग दिवस मनाया। विश्वभर में योग सत्रों में अनेक लोग शामिल हुए।’’

मोदी ने कुछ अन्य ट्वीट का भी जवाब दिया जिनमें लोगों ने सोमवार को अपने परिवार और मित्रों के साथ योग करते हुए तस्वीरें साझा कीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The world is realizing the benefits of yoga, integrating its potential: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे