JNU हिंसा पर बोले पी चिदंबरम, जेएनयू के कुलपति खुद की सलाह मानें और पद छोड़ें

By भाषा | Published: January 8, 2020 07:50 PM2020-01-08T19:50:28+5:302020-01-08T19:50:28+5:30

जेएनयू में हिंसा के बाद चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे कुमार ने मंगलवार को छात्रों से अपील की थी कि वह अतीत को पीछे छोड़ें और विश्वविद्यालय परिसर में लौटें। पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कुलपति चाहते हैं कि वे अतीत को पीछे छोड़ दें। उन्हें अपनी सलाह खुद मान लेनी चाहिए। उन्हें जेएनयू छोड़ देना चाहिए।’’

The VC of JNU wants students to "put the past behind". He should follow his advice. He is the past. He should leave JNU. | JNU हिंसा पर बोले पी चिदंबरम, जेएनयू के कुलपति खुद की सलाह मानें और पद छोड़ें

जेएनयू में हिंसा के बाद चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे कुमार।

Highlightsचिदंबरम ने सोमवार को कहा कि जेएनयू में हमले के लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। कहा कि उन्हें खुद की सलाह मानते हुए विश्वविद्यालय छोड़ देना चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम जगदीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें खुद की सलाह मानते हुए विश्वविद्यालय छोड़ देना चाहिए।

जेएनयू में हिंसा के बाद चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे कुमार ने मंगलवार को छात्रों से अपील की थी कि वह अतीत को पीछे छोड़ें और विश्वविद्यालय परिसर में लौटें। पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कुलपति चाहते हैं कि वे अतीत को पीछे छोड़ दें। उन्हें अपनी सलाह खुद मान लेनी चाहिए। उन्हें जेएनयू छोड़ देना चाहिए।’’

चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि जेएनयू में हमले के लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। 

Web Title: The VC of JNU wants students to "put the past behind". He should follow his advice. He is the past. He should leave JNU.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे