शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन की वजह से फंसे लोगों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनों के इस्तेमाल को दी अनुमति, पढ़ें अन्य बड़ी खबरें

By भाषा | Updated: May 1, 2020 18:54 IST2020-05-01T18:54:47+5:302020-05-01T18:54:47+5:30

देश में लागू लॉकडाउन के दूसरे चरण के समाप्त होने से पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में 130 जिलों को रेड जोन, 284 को ऑरेंज जोन और 319 को ग्रीन जोन घोषित किया है।

The Union Home Ministry has given permission for the use of trains to take people stranded due to the lockdown | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन की वजह से फंसे लोगों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनों के इस्तेमाल को दी अनुमति, पढ़ें अन्य बड़ी खबरें

भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्र ने शुक्रवार को कहा कि 2.22 करोड़ व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के लिये आर्डर दिये गये हैं।कांग्रेस ने ‘सेंट्रल विस्टा’ परियोजना से जुड़ी सरकार की एक हालिया बैठक को लेकर शुक्रवार को सवाल किया।

नयी दिल्ली: शुक्रवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य खबरें इस प्रकार हैः-

लॉकडाउन गृह मंत्रालय ट्रेन लॉकडाउन: गृह मंत्रालय ने फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, तीर्थयात्रियों को विशेष ट्रेनों के जरिए उनके राज्य जाने की अनुमति दी नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से फंसे लोगों को उनके राज्य ले जाने के लिए ट्रेनों का इस्तेमाल करने की शुक्रवार को अनुमति प्रदान कर दी।

वायरस जोन बंटवारा कोविड-19 : केन्द्र ने रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन का राज्यवार बंटवारा किया नयी दिल्ली, देश में लागू लॉकडाउन के दूसरे चरण के समाप्त होने से पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में 130 जिलों को रेड जोन, 284 को ऑरेंज जोन और 319 को ग्रीन जोन घोषित किया है।

 वायरस स्वास्थ्य मंत्रालय केंद्र ने 2.22 करोड़ पीपीई का आर्डर दिया, 1.43 करोड़ पीपीई घरेलू विनिर्माता बनाएंगे नयी दिल्ली, केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि 2.22 करोड़ व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के लिये आर्डर दिये गये है, जिनमें 1.43 करोड़ का निर्माण घरेलू विनिर्माता करेंगे।

वायरस लीड मामले कोविड-19 : देश में मृतकों की संख्या 1,147 हुई, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,043 हुई नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के कारण 72 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही शुक्रवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 1,147 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,043 हो गई।

कांग्रेस सेंट्रल विस्टा कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय से ‘सेंट्रल विस्टा’ से जुड़ी याचिका पर जल्द निर्णय का आग्रह किया नयी दिल्ली, कांग्रेस ने ‘सेंट्रल विस्टा’ परियोजना से जुड़ी सरकार की एक हालिया बैठक को लेकर शुक्रवार को सवाल किया कि आखिर कोरोना वायरस महामारी के समय केंद्र 20 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को आगे बढ़ाने पर इस कदर आमादा क्यों हैं ?

वायरस न्यायालय जेके इंटरनेट गति न्यायालय में जम्मूकश्मीर प्रशासन का 4जी इंटरनेट सेवा देने का विरोध नयी दिल्ली, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने इस केन्द्र शासित प्रदेश में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने का विरोध करते हुये शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में कहा कि जम्मू कश्मीर के भीतर सक्रिय आतंकी माड्यूल और सीमा पार बैठे उनके आका फर्जी खबरें प्रसारित करके लोगों को भड़का रहे हैं।

आयोग तीसरी लीड महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव की मंज़ूरी दी, 21 मई को होगा मतदान नयी दिल्ली, चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों पर आगामी 21 मई को मतदान कराने का फैसला किया है।

उप्र लॉकडाउन लीड समीक्षा उत्तरप्रदेश के श्रमिकों का अन्य प्रदेशों से आने का सिलसिला जारी : मध्य प्रदेश से आये 5259 श्रमिक लखनऊ, उत्तरप्रदेश सरकार की पहल पर देश के अन्य राज्यों में रह रहे प्रदेश के श्रमिकों को चरणबद्ध ढंग से लाया जा रहा है और शुक्रवार को मध्य प्रदेश से पांच हजार से अधिक श्रमिक वापस अपने गृह प्रदेश लौटे ।

न्यायालय शरजील (रिपीट) न्यायालय ने पांच प्राथमिकी मिलाने के लिये शरजील इमाम की याचिका पर दिल्ली सरकार से मांगा जवाब (स्लग में सुधार के साथ) नयी दिल्ली उच्चतम न्यायालय ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र और सीएए विरोधी कार्यकर्ता शरजील इमाम की याचिका पर शुक्रवार को दिल्ली सरकार से जवाब मांगा। शरजील ने कथित भड़काऊ भाषणों के कारण उसके खिलाफ राष्ट्रद्रोह के आरोप लगाने वाली सभी प्राथमिकी को एकसाथ करने का अनुरोध किया है।

वायरस पाक कोविड-19 : पाकिस्तान का एक और शीर्ष नेता संक्रमित पाया गया इस्लामाबाद, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही अधिकारियों ने देश में कोविड-19 के 990 नए मामले सामने आने की घोषणा की है।

वायरस अमेरिका ट्रंप लीड चीन कोरोना वायरस चीन की वुहान प्रयोगशाला से पैदा हुआ : ट्रंप वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दुनियाभर में 2,33,000 से अधिक लोगों की जान लेने वाले और अर्थव्यवस्थाओं को तबाह करने वाले कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर की एक विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से हुई है।

वायरस मजदूर मई दिवस कोविड-19 के कारण दुनियाभर में प्रभावित रहा मई दिवस जश्न एथेंस, कोविड-19 के कहर के बीच विश्वभर में करोड़ों मजदूरों ने भूख और भय के माहौल में मई दिवस मनाया जबकि कुछ और देशों ने लॉकडाउन में ढील दी। खेल6 खेल आईसीसी रैंकिंग भारत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवााया दुबई, भारत ने शुक्रवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान आस्ट्रेलिया को गंवा दिया और नियमों के अनुसार सालाना अपडेट से 2016-17 के शानदार रिकार्ड के हटाये जाने के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गया।

खेल वायरस फुटबाल पुर्तगाल पुर्तगाली लीग 30 मई से फिर शुरू होगी लिस्बन, पुर्तगाल की सरकार ने कहा कि देश की फुटबाल लीग को 30 मई से फिर से शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण यह लीग बीच में ही रोक दी गयी थी। 

Web Title: The Union Home Ministry has given permission for the use of trains to take people stranded due to the lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे