9000 kg से ज्यादा gold तिरुपति मंदिर के पास, सालाना इनकम 1200 करोड़ रुपये

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 10, 2019 06:03 PM2019-05-10T18:03:53+5:302019-05-10T18:03:53+5:30

टीटीडी ने बताया कि उसका 5387 किलो सोना भारतीय स्टेट बैंक के पास जमा है और 1938 किलो सोना इंडियन ओवरसीज बैंक के पास जमा है। पिछले दो दशक से टीटीडी अपना सोना कई सरकारी बैंकों में जमा योजनाओं के तहत जमा रखता है।

The TTD said that it has 7,235 kg of the yellow metal deposited with two nationalized banks under different gold deposit schemes and around 1,934 kg gold in its treasury. | 9000 kg से ज्यादा gold तिरुपति मंदिर के पास, सालाना इनकम 1200 करोड़ रुपये

टीटीडी के खजाने में बाकी 553 किलो सोने में श्रद्धालुओं के चढ़ावे के छोटे-छोटे आभूषण शामिल हैं। 

Highlightsइस मंदिर में रोजाना 50000 तीर्थयात्री पहुंचते और मंदिर की सालाना आमदनी 1000 करोड़ रुपये से लेकर 1200 करोड़ रुपये है।मंदिर का 1311 किलो सोना 2016 में पीएनबी के पास जमा किया गया था। बैंक ने ब्याज में 70 किलो सोना के साथ जमा सोना वापस किया था। 

आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित दुनिया में हिंदुओं के सबसे वैभवशाली मंदिर के पास 9,000 किलो से ज्यादा सोना है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। श्री वेंकटेश्वर मंदिर के प्रबंधक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) का 7,235 किलो सोना विभिन्न जमा योजनाओं के तहत देश के दो राष्ट्रीयकृत बैंकों के पास जमा है। 

टीटीडी के खजाने में 1934 किलो सोना है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से पिछले महीने वापस किया गया 1381 किलो सोना शामिल है। पीएनबी ने यह सोना तीन साल की जमा योजना की परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद लौटाया था। 

यह तय करना है कि 1381 किलो सोना किस बैंक में जमा करना है

टीटीडी बोर्ड को अब यह तय करना है कि 1381 किलो सोना किस बैंक में जमा करना है। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड सोने की विभिन्न जमा योजनाओं का अध्ययन कर रहा है और जिसमें ज्यादा रिटर्न मिलेगा उसमें जमा करेगा। टीटीडी के खजाने में बाकी 553 किलो सोने में श्रद्धालुओं के चढ़ावे के छोटे-छोटे आभूषण शामिल हैं। 

तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में 17 अप्रैल को जब्त किया गया

टीटीडी अक्सर सोने की जमा का ब्योरा देने से बचता है, लेकिन पिछले महीने तमिलनाडु में चुनाव अधिकारियों द्वारा 1381 किलो सोना जब्त किए जाने के बाद संस्था ने सोने के बारे में ब्योरा पेश किया। सोना तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में 17 अप्रैल को उस समय जब्त किया गया, जब इसे पीएनबी की चेन्नई शाखा से तिरुपति स्थित टीटीडी के खजाने में ले जाया जा रहा था। 

आरंभ में टीटीडी ने जब्त किया गया सोना उसका होने की बात से इनकार कर दिया और कहा कि उसे यह भी नहीं मालूम कि मंदिर का सोना वापस आ रहा था लेकिन विवाद बढ़ने पर अपने रुख का बचाव करते हुए कहा कि सोना जब तक टीटीडी के खजाने में नहीं पहुंच जाता, तब तक वह उसका सोना नहीं है। 

टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिघल ने गड़बड़ी की जांच का आदेश दिया था

पीएनबी द्वारा आयकर विभाग को कागजात सौंपे जाने के दो दिन बाद सोना टीटीडी के खजाने में पहुंच गया। बैंक ने सोना तिरुपति मंदिर का होने और उसे मंदिर भेजे जाने संबंधी कागजात आयकर विभाग को दिया था। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिघल पूरे ब्योरे के साथ आए क्योंकि मुख्य सचिव एल.वी. सुब्रह्मण्यम ने सोना ले जाने में हुई गड़बड़ी की जांच का आदेश दिया था। 

इस मंदिर को बालाजी मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। मंदिर का 1311 किलो सोना 2016 में पीएनबी के पास जमा किया गया था। बैंक ने ब्याज में 70 किलो सोना के साथ जमा सोना वापस किया था। 

टीटीडी ने बताया कि उसका 5387 किलो सोना भारतीय स्टेट बैंक के पास जमा है और 1938 किलो सोना इंडियन ओवरसीज बैंक के पास जमा है। पिछले दो दशक से टीटीडी अपना सोना कई सरकारी बैंकों में विभिन्न जमा योजनाओं के तहत जमा रखता है। इस मंदिर में रोजाना 50000 तीर्थयात्री पहुंचते और मंदिर की सालाना आमदनी 1000 करोड़ रुपये से लेकर 1200 करोड़ रुपये है।

Web Title: The TTD said that it has 7,235 kg of the yellow metal deposited with two nationalized banks under different gold deposit schemes and around 1,934 kg gold in its treasury.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे