सत्येंद्र जैन ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर दी अहम जानकारी, कहा- दिल्ली में कुल मामलों की संख्या में आई कमी

By मनाली रस्तोगी | Published: January 19, 2022 01:43 PM2022-01-19T13:43:48+5:302022-01-19T13:45:20+5:30

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि पॉज़िटिविटी रेट जो 30% के आसपास चली गई थी वो अब थोड़ी घटकर 22-23% के आसपास आ गई है। साथ ही यहां कुल मामलों की संख्या में भी कमी आई है।

the total number of corona cases in Delhi has also decreased says Delhi Health Minister Satyendar Jain | सत्येंद्र जैन ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर दी अहम जानकारी, कहा- दिल्ली में कुल मामलों की संख्या में आई कमी

सत्येंद्र जैन ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर दी अहम जानकारी, कहा- दिल्ली में कुल मामलों की संख्या में आई कमी

Highlightsसत्येंद्र जैन ने कहा कि पॉज़िटिविटी रेट इतना कम नहीं है कि हम कोविड प्रतिबंधों में ढील दे सकें। उन्होंने आगे बताया कि बेड भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। दिल्ली में कुल मामलों की संख्या में भी कमी आई है।

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि पॉज़िटिविटी रेट जो 30% के आसपास चली गई थी वो अब थोड़ी घटकर 22-23% के आसपास आ गई है और दिल्ली में कुल मामलों की संख्या में भी कमी आई है। हालांकि, पॉज़िटिविटी रेट इतना कम नहीं है कि हम कोविड प्रतिबंधों में ढील दे सकें। उन्होंने आगे बताया कि बेड भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। हम दिल्ली में और टेस्टिंग कर रहे हैं। आज लगभग 13,000 कोविड मामलों के साथ लगभग 24% पॉज़िटिविटी रेट रहेगा। 

बता दें कि मंगलवार को आई हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे में 17,516 रही जबकि 63,432 मरीज ऐसे रहे जो होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। साथ ही, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से अब तक 1630644 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि, 1734181 लोगों को यह महामारी अपनी चपेट में भी ले चुकी है। वहीं, दिल्ली में 14 जनवरी को 24,383, 15 जनवरी को 20,178 और 17 जनवरी को 18,286 मामले सामने आए थे। 

मालूम हो, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने हाल ही में कहा था कि सप्ताहांत में लागू कर्फ्यू ने मामलों के कम होने में अहम भूमिका निभाई है। भले ही दिल्ली में मामलों की संख्या कम होने के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन सरकार कोविड-19 मामलों पर अब भी निकटता से नजर रख रही है। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में कोई लॉकडाउन लागू नहीं किया गया है और प्रवासी श्रमिकों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। 

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

Web Title: the total number of corona cases in Delhi has also decreased says Delhi Health Minister Satyendar Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे