मथुरा में गिरिराज परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं का टेंपो पलटा, एक की मौत
By भाषा | Updated: November 15, 2021 00:17 IST2021-11-15T00:17:29+5:302021-11-15T00:17:29+5:30

मथुरा में गिरिराज परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं का टेंपो पलटा, एक की मौत
मथुरा, 14 नवंबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गिरिराज परिक्रमा करने आए दिल्ली के इस्कॉन भक्तों का तिपहिया वाहन पलटने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चंद्र ने बताया, दिल्ली के द्वारका से आए इस्कॉन भक्तों का एक समूह तिपहिया वाहन से गिरिराज परिक्रमा कर रहा था। राधाकुण्ड क्षेत्र की परिक्रमा के दौरान वाहन के सामने बंदर के आ जाने से वह पलट गया।
पुलिस ने बताया कि घटना में वाहन सवार द्वारका निवासी केवलकृष्ण शर्मा (64) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य परिक्रमार्थी घायल हो गए।
राधाकुण्ड चौकी प्रभारी शिववीर सिंह ने बताया कि मृतक का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। तिपहिया (टेंपो) चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।