अयोध्या में स्थापित होगी 251 मीटर उंची राम की मूर्ति - यूपी सरकार ने बढ़ाए कदम, देश की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी

By संतोष ठाकुर | Published: June 15, 2019 05:42 AM2019-06-15T05:42:45+5:302019-06-15T05:42:45+5:30

14 जून अयोध्या में राम मंदिर बनने में भले ही देरी हो, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां भगवान राम की 251 मीटर ऊंची कांस्य प्रतिमा की स्थापना के लिए कदम बढ़ा दिए हैं.

The statue of Ram, 251 meters high in Ayodhya will be established - UP government will step up the highest statue of the nation | अयोध्या में स्थापित होगी 251 मीटर उंची राम की मूर्ति - यूपी सरकार ने बढ़ाए कदम, देश की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी

अयोध्या में स्थापित होगी 251 मीटर उंची राम की मूर्ति - यूपी सरकार ने बढ़ाए कदम, देश की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी

Highlightsखास बात यह है कि भगवान राम की यह मूर्ति स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के उलट पूरी तरह से मेक इन इंडिया होगी. इसमें देशी धातु और अन्य सामान का इस्तेमाल होगा जबकि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में चीन का सामान भी लगाया गया था

14 जून अयोध्या में राम मंदिर बनने में भले ही देरी हो, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां भगवान राम की 251 मीटर ऊंची कांस्य प्रतिमा की स्थापना के लिए कदम बढ़ा दिए हैं. प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार देश की सबसे ऊंची इस मूर्ति को बनाएंगे. फिलहाल गुजरात में स्थापित 182 मीटर ऊंची स्टेच्यू आफॅ यूनिटी देश की सबसे ऊंची प्रतिमा है. खास बात यह है कि भगवान राम की यह मूर्ति स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के उलट पूरी तरह से मेक इन इंडिया होगी.

इसमें देशी धातु और अन्य सामान का इस्तेमाल होगा जबकि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में चीन का सामान भी लगाया गया था. राम भगवान की मूर्ति के दिल तक पहुंचने के लिए लिफ्ट भी लगाई जाएगी. यह उनके चरणों के पास से शुरू होगी. पर्यटक और श्रद्धालु इसका उपयोग कर पाएंगे. वहीं, देखरेख के लिए अलग से एक सर्विस लिफ्ट भी लगाई जाएगी. राम सुतार के पुत्र अनिल राम सुतार ने इस करार की पुष्टि करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से इसको लेकर बात हो गई है.

यह कुल 251 मीटर लंबी मूर्ति होगी. मूर्ति के ऊपर करीब 20 मीटर की छतरी होगी जबकि मूर्ति के नीचे 51 मीटर का मंदिर होगा. मूर्ति बनाने में शत-प्रतिशत भारतीय उत्पादों का इस्तेमाल होगा. अनिल राम सुतार ने कहा कि सरकार मूर्ति और मंदिर निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू कर रही है. उन्होंने मूर्ति निर्माण की दिशा में जल्द आगे बढ़ने की उम्मीद जताई

2.5 हजार कामगार साढ़े तीन साल में करेंगे तैयार : मूर्तिकार राम सुतार के पुत्र अनिल राम सुतार ने बताया कि 2 हजार से 2.5 हजार कामगारों और कारीगरों के प्रतिदिन 12-13 घंटे काम करने पर करीब साढ़े तीन साल में यह मूर्ति तैयार होगी. उन्होंने कहा कि इस मूर्ति का निर्माण उनके नोएडा स्थित स्टूडियो-वर्कशॉप या फिर उत्तर प्रदेश में ही किसी अन्य स्थान पर किया जाएगा. फिलहाल मंदिर के डिजाइन आदि को लेकर विचार चल रहा है. इसका निर्णय होने के बाद मूर्ति को लेकर सरकार के साथ विस्तृत बातचीत की जाएगी.

योगी का निर्देश, न करें चीन के उत्पादों का इस्तेमाल : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मूर्ति निर्माण में कोई भी विदेशी सामग्री खासकर चीन के उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया है. अनिल राम सुतार ने कहा कि मूर्ति के लिए अल्युमिनियम, कॉपर और अन्य धातु भारतीय बाजार से ही खरीदे जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन धातुओं को उनके नोएडा स्थित स्टूडियो-वर्कशॉप शॉप में पिघलाया जाएगा.

Web Title: The statue of Ram, 251 meters high in Ayodhya will be established - UP government will step up the highest statue of the nation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे