सऊदी अरब में मुस्लिम समझ के दफन कर दिए गए हिंदू व्यक्ति के अवशेष भारत लाए गए: केंद्र ने उच्च न्यायालय को बताया

By भाषा | Updated: May 12, 2021 14:42 IST2021-05-12T14:42:41+5:302021-05-12T14:42:41+5:30

The remains of a Hindu person buried in Saudi Arabia were brought to India: Center told High Court | सऊदी अरब में मुस्लिम समझ के दफन कर दिए गए हिंदू व्यक्ति के अवशेष भारत लाए गए: केंद्र ने उच्च न्यायालय को बताया

सऊदी अरब में मुस्लिम समझ के दफन कर दिए गए हिंदू व्यक्ति के अवशेष भारत लाए गए: केंद्र ने उच्च न्यायालय को बताया

नयी दिल्ली, 12 मई केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बुधवार को सूचित किया कि सऊदी अरब में जिस हिंदू शख्स को मुस्लिम रीति रिवाज के तहत दफन किया गया था, उसके अवशेष भारत वापस लाए गए हैं और परिवार के पास भेजा जा रहा है।

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह को केंद्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता रिपुदमन भारद्वाज ने बताया कि शव के अवशेष बुधवार सुबह भारत पहुंच गए हैं और उन्हें हिमाचल प्रदेश के उना जिले में रहने वाले परिवार के सुपुर्द करने के लिए भेज दिया गया है।

अदालत ने कहा कि यह बड़ी राहत है कि परिवार को शव के अवशेष मिल गए हैं ताकि वह हिंदू रीति रिवाज के तहत उनका अंतिम संस्कार कर सकें।

अदालत ने सऊदी अरब के अधिकारियों के प्रति आभार जताया और विदेश मंत्रालय में काउंसलर, पासपोर्ट और वीज़ा (सीपीवी) प्रभाग के निदेशक विष्णु कुमार शर्मा के प्रयासों की सराहना की।

शर्मा ने अदालत को यह भी बताया कि मृतक संजीव कुमार के नियोक्ता द्वारा भेजा गया पैसा सात मई को परिवार को मिल गया।

अदालत ने संजीव कुमार की विधवा की याचिका का निपटारा कर दिया है।

उनकी पत्नी अंजू शर्मा ने अपनी याचिका में कहा था कि उनके निधन की खबर मिलने पर परिवार ने अधिकारियों से उनके शव को वापस आने की गुजारिश की थी।

कुमार (51) की 24 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने से सऊदी अरब में मौत हो गई थी और वह वहां पर काम करते थे और बाद में 18 फरवरी को परिवार को बताया गया कि उनके शव को वहीं दफन कर दिया गया है।

याचिका के मुताबिक, भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि यह जेद्दाह में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के आधिकारिक अनुवादक की गलती की वजह से हुआ जिसने गलती से मृत्यु प्रमाण पत्र पर कुमार धर्म ‘मुस्लिम’ उल्लेखित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The remains of a Hindu person buried in Saudi Arabia were brought to India: Center told High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे