BPSC से चयनित शिक्षकों के लिए स्कूल आवंटन की प्रक्रिया हुई शुरू, पहले चरण में 11 जिलों के शिक्षकों को किया गया स्कूल आवंटित

By एस पी सिन्हा | Updated: May 3, 2025 16:35 IST2025-05-03T16:35:33+5:302025-05-03T16:35:48+5:30

शिक्षा विभाग के अनुसार, स्कूल आवंटन की सूचना शिक्षकों को उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। अगले एक सप्ताह के भीतर सभी चयनित शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा। स्कूल आवंटन के बाद शिक्षकों के योगदान को लेकर अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। 

The process of school allocation for teachers selected by BPSC has started | BPSC से चयनित शिक्षकों के लिए स्कूल आवंटन की प्रक्रिया हुई शुरू, पहले चरण में 11 जिलों के शिक्षकों को किया गया स्कूल आवंटित

BPSC से चयनित शिक्षकों के लिए स्कूल आवंटन की प्रक्रिया हुई शुरू, पहले चरण में 11 जिलों के शिक्षकों को किया गया स्कूल आवंटित

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) के तीसरे चरण में चयनित 51,389 नवनियुक्त शिक्षकों के लिए स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। शनिवार को शिक्षा विभाग ने पहले चरण में 11 जिलों के शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया, जिसमें सबसे पहले अरवल जिले के शिक्षकों को तैनाती मिली।

शिक्षा विभाग के अनुसार, स्कूल आवंटन की सूचना शिक्षकों को उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। अगले एक सप्ताह के भीतर सभी चयनित शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा। स्कूल आवंटन के बाद शिक्षकों के योगदान को लेकर अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। 

इन निर्देशों के तहत संबंधित जिला पदाधिकारी और विद्यालय के प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करेंगे कि शिक्षक समय पर योगदान करें। बता दें कि शिक्षक ट्रांसफर पोस्टिंग के तीसरे चरण में चयनित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति-पत्र मार्च में ही दिया जा चुका है। इसके बाद से ही इन शिक्षकों को अपनी पोस्टिंग का इंतजार है। 

दो महीने पहले पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 8 जिलों के 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा था। वहीं, अन्य शिक्षकों को 30 जिलों में जिला मुख्यालय स्तर पर नियुक्ति पत्र बांटे गए। नियुक्ति पत्र बांटने के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमर ने कहा था कि 2005 से पहले क्या स्थिति थी? शाम में कोई बाहर नहीं निकलता था। 

पटना में भी कोई बाहर नहीं निकलता था। आज कितना बढ़िया लग रहा है। लड़का-लड़की सब बराबर है। पहले की सरकार महिलाओं पर ध्यान नहीं देती थी। हमलोगों ने खूब आगे बढ़ाया है। बच्चे को जन्म तो मां ही देती हैं ना। महिलाओं का कितना योगदान है। उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण के इन 51,389 शिक्षकों को मार्च 2025 में ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा जा चुका है। इसके बाद से ही ये शिक्षक अपने स्कूल आवंटन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 

दो महीने पहले पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 8 जिलों के 10,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। बाकी शिक्षकों को 30 जिलों में जिला मुख्यालय स्तर पर नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।

Web Title: The process of school allocation for teachers selected by BPSC has started

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे