मोटरसाइकिल चोरी कर भार रहे चोरों को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दबोचा

By भाषा | Updated: June 25, 2021 23:37 IST2021-06-25T23:37:19+5:302021-06-25T23:37:19+5:30

The police caught the thieves who were stealing the motorcycle in a filmy style | मोटरसाइकिल चोरी कर भार रहे चोरों को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दबोचा

मोटरसाइकिल चोरी कर भार रहे चोरों को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दबोचा

मथुरा, 25 जून उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने शुक्रवार को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे कथित चोरों को फिल्मी अंदाज में पीछा करते हुए लाठी का प्रहार कर गिरा दिया और एक कथित चोर को पकड़ लिया जबकि भाग रहे दूसरे चोर को वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह मामला गोवर्धन कस्बे का। जहां बाइक चोरी कर भाग रहे दो चोरों को पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया। एक आरोपी मौके से जतीपुरा मार्ग स्थित आबादी क्षेत्र की ओर भागने लगा, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

गोर्वध थाना के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे दो युवक दानघाटी मंदिर के निकट गोवर्धन प्लाजा के सामने खड़ी बाइक को चोरी कर भागने लगे। वहां मौजूद चेतक पुलिस ने उन्हें बाइक चोरी करते देख लिया और उनका पीछा किया। पुलिस को देख आरोपी युवक जतीपुरा मार्ग स्थित ठाकुरान मोहल्ला की तरफ भागने लगे।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पुलिसकर्मी ने फिल्मी अंदाज में लाठी फेंक कर मारी, जो बाइक के पहिए में लगी और आरोपी बाइक सहित गिर गए। एक आरोपी को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरे को गली में स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस आरोपियों सहित चोरी की गई बाइक थाने ले गई।

पकड़े गए आरोपी पड़ोसी राज्य राजस्थान के निवासी बताए गए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The police caught the thieves who were stealing the motorcycle in a filmy style

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे