मारपीट में घायल हुए व्यक्ति की मौत, परिजन ने किया हंगामा

By भाषा | Updated: July 24, 2021 13:08 IST2021-07-24T13:08:01+5:302021-07-24T13:08:01+5:30

The person injured in the fight died, the family created a ruckus | मारपीट में घायल हुए व्यक्ति की मौत, परिजन ने किया हंगामा

मारपीट में घायल हुए व्यक्ति की मौत, परिजन ने किया हंगामा

नोएडा (उप्र), 24जुलाई थाना जेवर क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में 21 जुलाई की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान शुक्रवार रात को मौत हो गई।

जेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मेहंदीपुर गांव के रहने वाले कमरुद्दीन तथा बहादुर, इकलाख आदि बकरीद के दिन बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और इकलाख, बहादुर आदि ने कमरुद्दीन के साथ जमकर मारपीट की।

उन्होंने बताया कि कमरुद्दीन को अत्यंत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की, तथा जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The person injured in the fight died, the family created a ruckus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे