दिल्ली में अप्रैल-जुलाई में वायरस के डेल्टा स्वरूप का प्रतिशत तेजी से बढ़ा: सरकारी आंकड़े

By भाषा | Published: September 9, 2021 06:25 PM2021-09-09T18:25:25+5:302021-09-09T18:25:25+5:30

The percentage of delta form of virus increased sharply in Delhi in April-July: Government figures | दिल्ली में अप्रैल-जुलाई में वायरस के डेल्टा स्वरूप का प्रतिशत तेजी से बढ़ा: सरकारी आंकड़े

दिल्ली में अप्रैल-जुलाई में वायरस के डेल्टा स्वरूप का प्रतिशत तेजी से बढ़ा: सरकारी आंकड़े

नयी दिल्ली, नौ सितंबर दिल्ली में जीनोम अनुक्रमण के जरिए पता लगाए गए कोरोना वायरस के सभी स्वरूपों में से डेल्टा स्वरूप का प्रतिशत अगस्त से पहले के चार महीनों के दौरान लगातार बढ़ा है और जुलाई में यह 90 प्रतिशत से ज्यादा था।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की हालिया बैठक के दौरान यह जानकारी साझा की गई जो राजधानी के लिए कोविड-19 प्रबंधन नीतियां तैयार करता है।

आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के महीने में, विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजे गए नमूनों की जीनोम अनुक्रमण के जरिए पता लगाए गए वायरस के सभी स्वरूपों में से डेल्टा स्वरूप (बी.1.1617.2) का प्रतिशत सबसे ज्यादा था। यह 90.9 प्रतिशत था। इसी महीने में वायरस का अल्फा स्वरूप (बी.1.1.7) 2.3 प्रतिशत था।

आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में (54 प्रतिशत) रिपोर्ट किए गए संबंधित आंकड़ों की तुलना में डेल्टा स्वरूप में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

अप्रैल में वायरस का अल्फा स्वरूप 12.1 प्रतिशत था जबकि अन्य स्वरूप 33.9 प्रतिशत थे।

आंकड़ों के मुताबिक, मई और जून में पता लगाए गए डेल्टा स्वरूप का प्रतिशत क्रमश: 81.6 और 88.8 प्रतिशत था।

अल्फा और डेल्टा स्वरूपों को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘ चिंता का स्वरूप’ बताया है। डेल्टा स्वरूप दिसंबर 2020 में भारत में पहचाना गया था और इसके मामले 95 देशों में सामने आए हैं। वहीं अल्फा स्वरूप पिछले साल ब्रिटेन में सामने आया था।

डीडीएमए की 27 अगस्त को हुई बैठक के दौरान साझा किए गए आंकड़ों से पता चला है कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) में जांचे गए दिल्ली के 6,090 से अधिक नमूनों में से 1,720 से अधिक में डेल्टा स्वरूप पाया गया था। अल्फा स्वरूप से संक्रमित नमूनों की संख्या 950 थी।

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के कुल मामले 14,38,082 थे, जिनमें से 14.12 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 25,083 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The percentage of delta form of virus increased sharply in Delhi in April-July: Government figures

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे