अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर मनोरंजन जगत के लोगों ने जताया शोक

By भाषा | Published: September 2, 2021 03:48 PM2021-09-02T15:48:51+5:302021-09-02T15:48:51+5:30

The people of the entertainment world expressed grief over the death of actor Siddharth Shukla | अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर मनोरंजन जगत के लोगों ने जताया शोक

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर मनोरंजन जगत के लोगों ने जताया शोक

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का बृहस्पतिवार को अचानक निधन हो गया। उनके निधन पर अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी, फराह खान, रितेश देशमुख, रुबीना दिलैक सहित मनोरंजन जगत के कई लोगों ने शोक व्यक्त कर इसे एक बड़ी क्षति बताया है। धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में निभाई भूमिका के लिए 40 वर्षीय अभिनेता को काफी लोकप्रियता मिली थी और वह घर-घर में पहचाने जाने लगे थे। अभिनेता को सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर कूपर अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब उनकी मौत हो चुकी थी। अचानक हुई मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया। कूपर अस्पताल के डीन डॉ. शैलेश मोहिते ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब उनकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा... जिसमें थोड़ा समय लगेगा।’’ अभिनेता अक्षय कुमार ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘‘ मैं उन्हें निजी तौर पर नहीं जानता था, लेकिन इतने प्रतिभाशाली शख्स का इतनी जल्दी चला जाना, हृदयविदारक ।’’ रिएलटी शो ‘बिग बॉस 13’ में शुक्ला की साथी प्रतियोगी एवं पंजाबी अदाकारा हिमांशी खुराना ने ट्वीट किया कि विश्वास नहीं होता कि अभिनेता अब नहीं रहे। रिएलटी शो के सीजन 13 में ही नजर आए राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने लिखा , ‘‘ बिग बॉस सीजन 13 के बाद से सम्पर्क में थे, उनकी मां के साथ मेरी संवेदनाएं हैं...जिनसे वह बहुत प्यार करते थे। तुमसे बहुत प्यार है सिद्धार्थ शुक्ला और तुम्हारी हमेशा, बहुत याद आएगी।’’ फिल्मकार फराह खान ने भी अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘‘ यह साल क्या और बुरा हो सकता है? सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुन कर बेहद स्तब्ध और दुखी हूं। परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’’ ‘बिग बॉस14’ की विजेता रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ स्तब्ध.... भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।’’ शुक्ला के परिवार में उनकी मां और दो बहने हैं। उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ धारावाहिक के साथ छोटे पर्दे पर उन्होंने कदम रखा और बाद में ‘जाने पहचाने से ... ये अजनबी’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे धारावाहिकों में भी वह दिखाई दिए, लेकिन ‘बालिका वधू’ से वह घर-घर में पहचाने जाने लगे। इनके अलावा, वह ‘झलक दिखला जा 6‘, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7‘ और ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आए। 2014 में शुक्ला ने करण जौहर की फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी। मनोरंजन जगत के कई सितारों ने उनके असमय निधन पर हैरानी जतायी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया, ‘‘हे भगवान। यह स्तब्ध करने वाली खबर है। उनके करीबियों को पहुंची चोट को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’ फिल्मकार हंसल मेहता ने शुक्ला के निधन को दुखद बताया और लिखा, ‘‘ यह कोई उम्र नहीं थी दिल का दौरा पड़ने की। सबको छोड़कर जाने की भी यह कोई उम्र नहीं थी। उम्मीद करता हूं कि इस बार इस दुख और शोक का कुछ बेवकूफों द्वारा तमाशा नहीं बनाया जाएगा।’’ अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा, ‘‘ बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ.... परिवार, प्रियजन को मेरी संवेदनाएं। लाखों लोग उनसे प्यार करते थे। सिद्धार्थ शुक्ला, तुम्हारी याद आएगी। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे, भाई । ओम शांति।’’ ‘बिग बॉस3’ के विजेता विन्दु दारा सिंह ने लिखा, ‘‘ सिद्धार्थ शुक्ला तुम बहुत जल्दी चले गए, लेकिन हमारे साथ हमेशा रहोगे। इस क्षति को कभी नहीं भरा सकता। ‘बिग बॉस’ का तुम्हारे जैसा कोई विजेता ना कभी हुआ है और ना कभी होगा।’’ अभिनेता मनीष पॉल ने लिखा, ‘‘ विश्वास नहीं हो रहा। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। बेहद दुखद। एक साथी-कलाकार, दोस्त ... चला गया।’’ अभिनेत्री नेहा धूपिया ने लिखा ‘‘ बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाली खबर है। परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’’ अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीवन की अनिश्चितताओं को बताता है। बिजलानी ने लिखा, ‘‘ जीवन अनिश्चितताओं से भरा है। यह किसी के साथ भी हो सकता है। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे, भाई। बेहद जल्दी चले गए। परिवार और तुमसे प्यार करने वाले सभी को भगवान हिम्मत दे।’’ अभिनेत्री निमृत कौर और अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने भी शुक्ला के निधन पर शोक जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The people of the entertainment world expressed grief over the death of actor Siddharth Shukla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे