भारत में कोविड टीके की दी गई खुराकों की संख्या 53 करोड़ के पार: सरकार

By भाषा | Updated: August 13, 2021 21:38 IST2021-08-13T21:38:41+5:302021-08-13T21:38:41+5:30

The number of doses of Kovid vaccine given in India has crossed 53 crores: Government | भारत में कोविड टीके की दी गई खुराकों की संख्या 53 करोड़ के पार: सरकार

भारत में कोविड टीके की दी गई खुराकों की संख्या 53 करोड़ के पार: सरकार

नयी दिल्ली, 13 अगस्त देश में कोविड-19 टीके की दी गई खुराकों की संख्या 53 करोड़ को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शाम सात बजे की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को टीके की 55,91,675 खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को 18-44 आयु वर्ग में 30,31,275 लोगों को पहली खुराक और 4,92,283 को दूसरी खुराक दी गई।

कुल मिलाकर, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष की श्रेणी में 19,12,12,891 लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और 1,44,57,719 लोगों ने टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है।

मंत्रालय ने कहा कि पांच राज्यों मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18-44 आयु वर्ग में कोविड-19 टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में पहली खुराक के लिए 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है।

टीकाकरण अभियान के 210वें दिन तक टीके की कुल 55,91,675 खुराक दी गई।

मंत्रालय ने कहा कि शाम सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 43,63,276 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए टीका लगाया गया और 12,28,399 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

दिन की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक पूरी कर ली जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of doses of Kovid vaccine given in India has crossed 53 crores: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे