यवतमाल में एमबीबीएस छात्र की हत्या, विरोध में रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर गए

By भाषा | Published: November 11, 2021 10:20 PM2021-11-11T22:20:37+5:302021-11-11T22:20:37+5:30

The murder of MBBS student in Yavatmal, resident doctors went on strike in protest | यवतमाल में एमबीबीएस छात्र की हत्या, विरोध में रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर गए

यवतमाल में एमबीबीएस छात्र की हत्या, विरोध में रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर गए

यवतमाल, 11 नवंबर महाराष्ट्र के यवतमाल स्थित वसंतराव नाइक राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के अंतिम वर्ष के एक एमबीबीएस छात्र की कथित हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस घटना के विरोध में चिकित्सा महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थी और अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर बृहस्पतिवार को हड़ताल पर चले गए। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र 24 वर्षीय अशोक पाल ठाणे का रहने वाला था और बुधवार को रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर कॉलेज के हॉस्टल में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला था।

उन्होंने बताया कि पॉल को अस्पताल के दुर्घटना वार्ड में भर्ती किया गया जहां उसकी मौत हो गई।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुरेंद्र भुयार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक महाविद्यालय के पदाधिकारियों को पहले लगा कि पाल के साथ कोई हादसा हुआ है लेकिन बाद में उसके सीने में चाकू से वार के निशान मिले।

पुलिस अधीक्षक दिलीप भुजबल पाटिल ने बताया कि यवतमाल के वाघपुर निवासी आकाश गोफने(21) और तुषार नागदेवते (24) को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय पदाधिकारियों के मुताबिक इस साल 30 अगस्त को आरोपी छात्राओं के हॉस्टल के पास पेशाब करते पाए गए थे जिसको लेकर पाल और अन्य विद्यार्थियों के साथ उनकी लड़ाई हुई थी, तब गोफने और नागदेवते ने पॉल को धमकी दी थी।

पाटिल ने बताया कि पुलिस एक और आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

इस बीच, हत्याकांड के बाद एमबीबीएस विद्यार्थी, अस्पताल के रेजीडेट डॉक्टर और नर्स बृहस्पतिवार को हड़ताल पर चले गए। सूत्रों ने बताया कि कॉलेज के डीन डॉ.मिलिंद काम्बले ने कहा है कि वह प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों की मांग के अनुरूप अपना इस्तीफा दे रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The murder of MBBS student in Yavatmal, resident doctors went on strike in protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे