दिल्ली में सुबह आसमान साफ रहा, वायु गुणवत्ता खराब

By भाषा | Published: March 20, 2021 10:31 AM2021-03-20T10:31:44+5:302021-03-20T10:31:44+5:30

The morning sky remained clear in Delhi, the air quality was poor | दिल्ली में सुबह आसमान साफ रहा, वायु गुणवत्ता खराब

दिल्ली में सुबह आसमान साफ रहा, वायु गुणवत्ता खराब

नयी दिल्ली, 20 मार्च दिल्ली में शनिवार की सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

रविवार को 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ‘सफर’ ऐप के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 293 रहा।

गौरतलब है कि 201 से 300 के बीच के एक्यूआई को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर श्रेणी का माना जाता है, जबकि 500 से ज्यादा का एक्यूआई अत्यंत गंभीर श्रेणी में आता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The morning sky remained clear in Delhi, the air quality was poor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे