योगी सरकार के खिलाफ ब्राह्मण उत्पीड़न का मुद्दा उठाएंगे विधायक, जितिन प्रसाद ने दलगत भावना से उपर उठकर सदन में इस मामले को उठाने की अपील की

By भाषा | Published: August 19, 2020 03:09 PM2020-08-19T15:09:28+5:302020-08-19T15:09:28+5:30

जितिन प्रसाद ने एक पत्र में कहा कि मैं प्रदेश में ब्राहमण समाज के लोगों की हत्याओं एवं इनके खिलाफ बढ़ते अत्याचार के खिलाफ सभी सर्व समाज के विधायकों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आप सभी से अपील करता हूं कि आप सभी दलगत भावना से उपर उठकर इस मामले को विधानसभा में उठाएं।

The MLA will raise the issue of Brahmin oppression against the Yogi government, Jitin Prasad appealed to rise above the party sentiment and raise the matter in the House | योगी सरकार के खिलाफ ब्राह्मण उत्पीड़न का मुद्दा उठाएंगे विधायक, जितिन प्रसाद ने दलगत भावना से उपर उठकर सदन में इस मामले को उठाने की अपील की

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा कि ब्राहमण उत्पीड़न के प्रकरणों को सरकार के सम्मुख प्रभावी ढंग से उठाकर इसपर अविलंब अंकुश लगाने की सरकार से मांग करें ।जितिन प्रसाद ने कहा कि आपके इस कदम के लिए संपूर्ण प्रदेश का ब्राहमण समाज आप सभी का आभारी रहेगा।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से जब पूछा गया कि क्या ब्राह्मण उत्पीडन का मुद्दा भी उठेगा, तो उनका जवाब था, ''कानून व्यवस्था में सब आ जाता है।''

लखनऊ: कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने सर्व समाज के विधायकों से बुधवार को अपील की कि वे बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में ब्राह्मण उत्पीड़न का मामला प्रभावी ढंग से उठायें ।

प्रसाद ने एक पत्र में कहा, ''मैं प्रदेश में ब्राहमण समाज के लोगों की हत्याओं, हमले एवं बढ़ते अत्याचार की ओर आप सभी सर्व समाज के विधायकों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आप सभी से अपील करता हूं कि आप सभी दलगत भावना से उपर उठकर आगामी 20 अगस्त से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र में अपने अपने जनपदों, विधानसभा क्षेत्रों में ब्राहमण उत्पीडन के प्रकरणों को सरकार के सम्मुख प्रभावी ढंग से उठाकर इस अन्याय, अत्याचार एवं उपेक्षा पर अविलंब अंकुश लगाने की सरकार से मांग करें ।''

प्रसाद ने कहा, ''आपके इस कदम के लिए संपूर्ण प्रदेश का ब्राहमण समाज आप सभी का आभारी रहेगा।'' कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 'भाषा' से बातचीत करते हुए कहा, ''उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला, पत्रकारों का उत्पीडन, यूरिया का मुद्दा, कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में सरकार की अक्षमता और बाढ की समस्या जैसे मुददे उठाये जाएंगे।''

उनसे सवाल किया गया था कि बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान पार्टी कौन से मुददे प्रमुखता से उठाएगी । जब पूछा गया कि क्या ब्राह्मण उत्पीडन का मुद्दा भी उठेगा, तो उनका जवाब था, ''कानून व्यवस्था में सब आ जाता है।'' भाषा अमृत पवनेश शाहिद शाहिद

Web Title: The MLA will raise the issue of Brahmin oppression against the Yogi government, Jitin Prasad appealed to rise above the party sentiment and raise the matter in the House

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे