बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की, लाखों के आभूषण लूटे

By भाषा | Updated: January 9, 2021 21:42 IST2021-01-09T21:42:06+5:302021-01-09T21:42:06+5:30

The miscreants shot and killed a bullion merchant, looted millions of jewelery | बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की, लाखों के आभूषण लूटे

बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की, लाखों के आभूषण लूटे

प्रतापगढ़ (उप्र) नौ जनवरी जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर थाना पट्टी कोतवाली अंतर्गत पट्टी कस्बा मुख्यालय के निकट शनिवार शाम को बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी और लाखों रुपये के आभूषण लूट कर फरार हो गए। घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि अहमद (30) व मुस्तकीम (40) दोनों भाई हैं, जिनकी रायपुर रोड पट्टी कस्बे में आभूषणों की दुकान है।

उन्‍होंने बताया कि शनिवार को शाम लगभग छह बजे दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से अपने घर रायपुर लौट रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पीछा कर रास्ते में रोक कर अहमद को गोली मार दी और मुस्तकीम को तमंचे के बट से घायल कर आभूषणों वाला बैग लूटकर फरार हो गए।

सिंह ने बताया कि दोनों को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने अहमद को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार, लूटे गये आभूषणों की कीमत करीब 50 लाख रुपये है जबकि पुलिस का कहना है कि अभी इसका आंकलन किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The miscreants shot and killed a bullion merchant, looted millions of jewelery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे