उप्र में अपने घर से भागी लड़की को महाराष्ट्र पुलिस ने परिवार से मिलाया

By भाषा | Published: January 21, 2021 11:18 AM2021-01-21T11:18:54+5:302021-01-21T11:18:54+5:30

The Maharashtra Police introduced the girl who ran away from her home in Uttar Pradesh | उप्र में अपने घर से भागी लड़की को महाराष्ट्र पुलिस ने परिवार से मिलाया

उप्र में अपने घर से भागी लड़की को महाराष्ट्र पुलिस ने परिवार से मिलाया

ठाणे (महाराष्ट्र) 21 जनवरी मुम्बई की 'चकाचौंध' से प्रभावित हो वहां काम करने के लिए अपने घर से भागी उत्तर प्रदेश की 17 वर्षीय लड़की को पुलिस ने उसके परिवार को सौंप दिया है।

कोंगों थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गनपत पिंग्ले ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जमालपुर गांव की युवती बस पकड़कर 18 जनवरी को ठाणे जिले के भिवंडी शहर आ गई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस के गश्ती दल ने लड़की को भिवंडी में राजनोली नाका के एक पुल के नीचे रोता हुआ पाया था।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ करने पर लड़की ने बातया कि वह ‘‘मुम्बई की चकाचौंध भरी जिंदगी से प्रभावित’’ थी, यहां काम करना चाहती थी और फिल्मी सितारों को देखना चाहती थी, इसलिए उत्तर प्रदेश में अपने घर से भाग आई थी।

उन्होंने बताया कि लड़की को बाल गृह भेज दिया गया और उत्तर प्रदेश के जमालपुर थाने से सम्पर्क किया गया, जहां लड़की के परिवार ने भादंवि की धारा 363 के तहत उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इसके बाद लड़की के परिवार से सम्पर्क किया और नाबालिग को मंगलवार को उसके परिवार के हवाले कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Maharashtra Police introduced the girl who ran away from her home in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे