द कश्मीर फाइल्स: एमपी में 'नरसंहार म्यूजियम' के विरोध में उतरे दिग्विजय सिंह, कहा- भोपाल के सांप्रदायिक सद्भाव को नहीं बिगड़ने देंगे

By अनिल शर्मा | Published: March 26, 2022 12:29 PM2022-03-26T12:29:51+5:302022-03-26T12:37:59+5:30

दिग्विजय सिंह ने नरसंहार संग्रहालय का विरोध किया है। इस बाबत उन्होंने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘‘ मैं पूरी तरह से भोपाल में नरसंहार संग्रहालय (जेनोसाइड म्यूजियम) बनने के खिलाफ हूं। भोपाल के सांप्रदायिक सद्भाव को नहीं बिगड़ने देंगे। मैं इसका विरोध करता हूं।’’

The Kashmir Files CM Shivraj singh chauhan announces genocide museum Digvijay Singh opposes | द कश्मीर फाइल्स: एमपी में 'नरसंहार म्यूजियम' के विरोध में उतरे दिग्विजय सिंह, कहा- भोपाल के सांप्रदायिक सद्भाव को नहीं बिगड़ने देंगे

द कश्मीर फाइल्स: एमपी में 'नरसंहार म्यूजियम' के विरोध में उतरे दिग्विजय सिंह, कहा- भोपाल के सांप्रदायिक सद्भाव को नहीं बिगड़ने देंगे

Highlightsशिवराज सिंह के नरसंहार संग्रहालय बनाए जाने के ऐलान का दिग्विजय सिंह ने विरोध किया हैदिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा कि मैं पूरी तरह से भोपाल में नरसंहार संग्रहालय (Genocide Museum) बनने के खिलाफ हूँ

भोपालः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में ‘‘ जेनोसाइड म्यूजियम’’ यानी नरसंहार से जुड़ा संग्रहालय स्थापित करने की योजना का विरोध करते हुए कहा कि भोपाल के सांप्रदायिक सद्भाव को भंग नहीं किया जा सकता है।

शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल में एक कार्यक्रम में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को विस्थापित कश्मीरी पंडितों के दर्द और पीड़ा को दर्शाने वाली फिल्म बताया। उन्होंने कहा कि अग्निहोत्री के सुझाव पर प्रदेश में ‘जेनोसाइड म्यूजियम’ यानी नरसंहार से जुड़ा संग्रहालय और कला केंद्र बनाया जाएगा और इसके लिए सरकार द्वारा जमीन मुहैया कराई जाएगी।

दिग्विजय सिंह ने इसका विरोध किया। इस बाबत उन्होंने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘‘ मैं पूरी तरह से भोपाल में नरसंहार संग्रहालय (जेनोसाइड म्यूजियम) बनने के खिलाफ हूं। भोपाल के सांप्रदायिक सद्भाव को नहीं बिगड़ने देंगे। मैं इसका विरोध करता हूं।’’

गौरतलब है कि हाल ही में दिग्विजय सिंह ने द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री के समलैंगिक वाले बयान पर उनको आड़े हाथों लिया था। इंटरनेट पर प्रसारित एक वीडियो में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को बोलते हुए सुना गया कि "मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं। किसी को बोलो वह भोपाली है उसका मतलब…होता है कि वह समलैंगिक है।" इस पर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा था, "अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है यह आम भोपाल निवासी का नहीं है।"

Web Title: The Kashmir Files CM Shivraj singh chauhan announces genocide museum Digvijay Singh opposes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे