कोविड टीके की वर्धक खुराक के मुद्दे को देखा जा रहा है: सरकार

By भाषा | Updated: August 10, 2021 21:08 IST2021-08-10T21:08:32+5:302021-08-10T21:08:32+5:30

The issue of enhanced dosage of Kovid vaccine is being looked into: Government | कोविड टीके की वर्धक खुराक के मुद्दे को देखा जा रहा है: सरकार

कोविड टीके की वर्धक खुराक के मुद्दे को देखा जा रहा है: सरकार

नयी दिल्ली, 10 अगस्त नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 टीकाकरण पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने टीके की वर्धक (बूस्टर) खुराक देने पर विचार किया है और इसे बहुत गहराई से देखा जा रहा है।

पॉल ने कहा कि इसे कार्य में प्रगति के रूप में लिया जाना चाहिए क्योंकि विज्ञान अब भी इस क्षेत्र में काम कर रहा है।

कोविड-19 टीके की वर्धक खुराक देने की जरूरत पर किए गए सवाल के जवाब में पॉल ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि कोविड-19 टीकाकरण पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने अपनी पिछली बैठक में टीके की वर्धक खुराक लगाने के मुद्दे पर चर्चा की थी।

उन्होंने कहा, “ मैं कहना चाहूंगा कि हम इस तरह की जरूरतों के लिए विज्ञान पर बहुत सावधानी से निगाह बनाए हुए हैं, वैश्विक कार्य के साथ-साथ आप जानते हैं कि देश में कुछ अध्ययन किए गए हैं और हम इसे बहुत गहराई से देख रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, डब्ल्यूएचओ ने वर्धक खुराक पर रोक का आह्वान किया है, तो देखते हैं कि इसे कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है।”

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि लोगों को पूरी सुरक्षा के लिए टीके की दूसरी खुराक लेनी चाहिए। पॉल ने कहा, “ जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है या जिनका कैंसर का इलाज चल रहा है, वे अपना टीकाकरण सुनिश्चित करें।”

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, “ भले ही हम टीका लगवा लें, हमें एहतियात बरतने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The issue of enhanced dosage of Kovid vaccine is being looked into: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे