कर्नाटक में लॉकडाउन लागू करने की नौबत अभी नहीं आई है : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: March 22, 2021 19:26 IST2021-03-22T19:26:37+5:302021-03-22T19:26:37+5:30

The implementation of lockdown in Karnataka is yet to come: the state's health minister | कर्नाटक में लॉकडाउन लागू करने की नौबत अभी नहीं आई है : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री

कर्नाटक में लॉकडाउन लागू करने की नौबत अभी नहीं आई है : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री

बेंगलुरु, 22 मार्च कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगाई जा रही हैं, लेकिन अर्द्ध लॉकडाउन या पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की नौबत अभी नहीं आई है।

उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए संकेत दिया कि संक्रमण के मामले बढ़ने पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद शैक्षणिक संस्थानों के बारे में फैसला लिया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि सरकार संक्रमण की अधिक दर वाले केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से आने वाले लोगों की सख्ती से जांच कर रही है।

मंत्री के कार्यालय ने उनके हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अर्द्ध लॉकडाउन या पूर्ण लॉकडाउन पर अभी विचार नहीं किया जा रहा। हमें अतीत की गलतियों से सीखने की जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने पर दंड की राशि बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The implementation of lockdown in Karnataka is yet to come: the state's health minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे