कोविड कार्यबल के प्रमुख ने वायरस के बदलते स्वरूप के साथ टीके में त्वरित सुधार की वकालत की

By भाषा | Updated: December 14, 2021 19:42 IST2021-12-14T19:42:15+5:302021-12-14T19:42:15+5:30

The head of the covid task force advocates rapid vaccine improvements with the virus's changing nature | कोविड कार्यबल के प्रमुख ने वायरस के बदलते स्वरूप के साथ टीके में त्वरित सुधार की वकालत की

कोविड कार्यबल के प्रमुख ने वायरस के बदलते स्वरूप के साथ टीके में त्वरित सुधार की वकालत की

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर बढ़ी चिंता के बीच कोविड कार्यबल के प्रमुख वी के पॉल ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास ऐसे टीका मंच होने चाहिए जोकि वायरस के बदलते स्वरूप के साथ ''त्वरित अनुकूलनीय'' हों।

उद्योग संगठन सीआईआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पॉल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत में कोविड-19 महामारी, स्थानिकता की दिशा में बढ़ रही है, जहां कम और मध्यम स्तर का संक्रमण जारी है।

उन्होंने कहा, ''संभावित परिदृश्य है कि उभरती परिस्थितियों में हमारे टीके अप्रभावी हो सकते हैं। ओमीक्रोन के सामने आने के बीच पिछले तीन सप्ताह में, हमने देखा कि किस तरह कई तरह के संदेह सामने आए, जिनमें से कुछ वास्तविक भी हो सकते हैं, अब भी हमारे समाने अंतिम तस्वीर नहीं है।''

नीति आयोग के सदस्य पॉल ने कहा, '' इसलिए, हमारे लिए यह आवश्यक है कि हमें त्वरित अनुकूलनीय टीका मंच होने को लेकर सुनिश्चित होना चाहिए। हमे ऐसी स्थिति के लिए खुद को तैयार रखना होगा, जहां हम बदलती परिस्थिति के अनुसार टीके में सुधार कर सकें। ऐसा हर तीन महीने में नहीं किया जा सकता हालांकि, ऐसा हर साल करना संभव हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The head of the covid task force advocates rapid vaccine improvements with the virus's changing nature

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे