निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ अगले सप्ताह पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी

By भाषा | Updated: January 15, 2021 23:15 IST2021-01-15T23:15:29+5:302021-01-15T23:15:29+5:30

The full bench of the Election Commission will visit West Bengal next week | निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ अगले सप्ताह पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी

निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ अगले सप्ताह पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी

कोलकाता, 15 जनवरी निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए अगले सप्ताह राज्य का दौरा करेगी।

सूत्रों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा गुवाहाटी से बुधवार शाम कोलकाता आएंगे।

सूत्रों ने बताया कि पूर्ण पीठ के साथ आ रहे सीईसी के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, एडीजी (कानून-व्यवस्था), जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक करने की संभावना है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ के बृहस्पतिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करने की संभावना है। हालांकि अभी कुछ तय नहीं हुआ है।

पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The full bench of the Election Commission will visit West Bengal next week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे