संसद के नये भवन के शिलान्यास समारोह को रोका जाए, जरूरी कार्यों के लिए पैसा दिया जाए: भाकपा सांसद
By भाषा | Updated: December 8, 2020 20:43 IST2020-12-08T20:43:58+5:302020-12-08T20:43:58+5:30

संसद के नये भवन के शिलान्यास समारोह को रोका जाए, जरूरी कार्यों के लिए पैसा दिया जाए: भाकपा सांसद
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर भाकपा सांसद बिनय विस्वाम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि नये संसद भवन के लिए 10 दिसंबर को होने वाले शिलान्यास समारोह को रोका जाए और सेंट्रल विस्टा की पूरी परियोजना को निलंबित करके इसके धन को देश के सामने मौजूद और अधिक महत्वपूर्ण विषयों पर खर्च किया जाएगा।
विस्वाम ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि जब देश के सामने कोविड-19 महामारी, मंदी और बेरोजगारी जैसी अभूतपूर्व चुनौतियां हैं, ऐसे में इस तरह की परियोजना सरकार की जनता के प्रति बेरुखी दर्शाती है।
उन्होंने यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी इस बात पर नाखुशी जताई है कि सरकार हड़बड़ी में सेंट्रल विस्टा परियोजना को जारी रख रही है।
राज्यसभा सदस्य विस्वाम ने कहा, ‘‘देशभर में लाखों किसान नये कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं। अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में एक तरह से क्रमबद्ध तरीके से निजीकरण किया जा रहा है, वहीं जब राज्यों को उनके जीएसटी के बकाये के भुगतान की बात आती है तो सरकार हमेशा धन की कमी की बात करती है। इन हालात में सेंट्रल विस्टा परियोजना के लिए 20,000 करोड़ रुपये का आवंटन पूरी तरह अनुचित है और रुकना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।