मुख्यमंत्री की जनसभा में युवक की मौत के मामले में परिवार वालों ने सड़क जाम की

By भाषा | Updated: March 11, 2021 13:39 IST2021-03-11T13:39:04+5:302021-03-11T13:39:04+5:30

The family members blocked the road in the death of the young man in the Chief Minister's public meeting | मुख्यमंत्री की जनसभा में युवक की मौत के मामले में परिवार वालों ने सड़क जाम की

मुख्यमंत्री की जनसभा में युवक की मौत के मामले में परिवार वालों ने सड़क जाम की

बांदा (उप्र), 11 मार्च उत्तर प्रदेश के बांदा जिला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में कथित तौर पर गिरकर एक दलित युवक की मौत होने के मामले में मृतक के परिवार वालों ने मुआवजे की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को केवटरा चौराहे में उसका शव रखकर सड़क जाम कर दी।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयश्याम शुक्ला ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में अचानक बेहोश होकर गिरे दलित युवक विजय सोनकर (35) की मौत हो गयी थी।

उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब दस बजे उसके परिवार वालों ने जेल रोड केवटरा चौराहे पर उसका शव रखकर मार्ग जाम कर दिया।

एसएचओ ने बताया कि मृत युवक के परिजन मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपये मांग रहे थे। उन्हें किसी तरह समझाने पर करीब दो घंटे बाद जाम खुला।

गौरतलब है कि बुधवार अपराह्न करीब ढाई बजे बांदा मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में उनके संबोधन के दौरान अचानक बेहोश होकर गिरे एक युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

युवक की पहचान बांदा शहर के दलित वर्ग के विजय सोनकर (35) के तौर पर हुई है, जो फुटपाथ पर सब्जी बेचने का काम करता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The family members blocked the road in the death of the young man in the Chief Minister's public meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे