तृणमूल का पतन शुरू हो गया है, शुभेंदु का हमारी पार्टी में स्वागत है : भाजपा

By भाषा | Published: November 27, 2020 10:39 PM2020-11-27T22:39:36+5:302020-11-27T22:39:36+5:30

The fall of Trinamool has started, Shubhendu is welcome in our party: BJP | तृणमूल का पतन शुरू हो गया है, शुभेंदु का हमारी पार्टी में स्वागत है : भाजपा

तृणमूल का पतन शुरू हो गया है, शुभेंदु का हमारी पार्टी में स्वागत है : भाजपा

कोलकाता, 27 नवंबर तृणमूल कांग्रेस के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा शुक्रवार को पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद भाजपा ने उनके निर्णय का स्वागत करते हुए इसे ‘‘तृणमूल कांग्रेस के पतन की शुरुआत’’ बताया और कहा कि अगर दिग्गज नेता भगवा दल में शामिल होते हैं तो यह दोनों के लिए फायदेमंद होगा।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकल रॉय ने अधिकारी की प्रशंसा की और कहा कि यह उन पर निर्भर करता है कि वह भगवा दल में शामिल होते हैं अथवा नहीं।

राज्य भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उनकी पार्टी के द्वार अधिकारी और कई अन्य नेताओं के लिये खुले हुए हैं।

उन्होंने अधिकारी के इस्तीफे को ''तृणमूल कांग्रेस के अंत'' का सूचक बताते हुए कहा कि पार्टी का ''अस्तित्व मिट'' जाएगा।

घोष ने यहां पत्रकारों से कहा, ''शुभेंदु अधिकारी का तृणमूल कांग्रेस छोड़ना केवल एक झांकी है। सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेता इसके कामकाज के तरीके से नाराज हैं। हमने अपने द्वार खोल रखे हैं।''

घोष ने कहा कि अधिकारी का इस्तीफा ‘‘तृणमूल कांग्रेस के पतन की शुरुआत है’’ और दावा किया कि पार्टी का ‘‘अस्तित्व मिट जाएगा।’’

पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे अधिकारी ने शुक्रवार को राज्य के परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित हुगली नदी पुल आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर राज्य में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें मनाने के लिये पर्दे के पीछे चल रही टीएमसी की कोशिशों को झटका दिया था।

इससे पहले अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा फैक्स के जरिए भेजा और राज्यपाल जगदीप धनखड को भी ईमेल कर दिया।

राज्यपाल ने ट्वीट किया,‘‘ आज दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर मंत्री शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा मुझे भेजा गया, जिसमें मुख्यमंत्री को संबोधित किया गया है। मुद्दे को संवैधानिक दृष्टिकोण से हल किया जाएगा।’’

294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव अगले वर्ष अप्रैल- मई में होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The fall of Trinamool has started, Shubhendu is welcome in our party: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे