बिहार विधानमंडल का पूरा शीतकालीन सत्र चढ़ गया शराब की भेंट, भाजपा विधायकों ने किया जमकर हंगामा

By एस पी सिन्हा | Published: December 19, 2022 07:45 PM2022-12-19T19:45:58+5:302022-12-19T19:50:49+5:30

पोस्टर पर सरकार पस्त, अपराधी मस्त जैसे कई नारे लिखे हुए थे। भाजपा विधायकों ने नीतीश कुमार से सारण में जहरीली शराब पीकर जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा राशि देने की मांग की।

The entire winter session of the Bihar Legislature was consumed by alcohol, BJP MLAs created a ruckus | बिहार विधानमंडल का पूरा शीतकालीन सत्र चढ़ गया शराब की भेंट, भाजपा विधायकों ने किया जमकर हंगामा

बिहार विधानमंडल का पूरा शीतकालीन सत्र चढ़ गया शराब की भेंट, भाजपा विधायकों ने किया जमकर हंगामा

Highlightsराज्य विधानमंडल का पूरा शीतकालीन सत्र शराब की भेंट चढ़ गयासरकार की शराबबंदी नीति के खिलाफ बिहार विधानसभा के बाहर पोस्टर दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन कियाबीजेपी विधायकों ने सरकार से जहरीली शराब से मरने वाले परिजनों को मुआवजा राशि देने की मांग की

पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सोमवार को कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। विधानमंडल का पूरा शीतकालीन सत्र शराब की भेंट चढ़ गया। 

सत्र का आज पांचवे और आखिरी दिन भी भाजपा विधायकों ने नीतीश कुमार सरकार की शराबबंदी नीति के खिलाफ बिहार विधानसभा के बाहर पोस्टर दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पोस्टर पर सरकार पस्त, अपराधी मस्त जैसे कई नारे लिखे हुए थे। भाजपा विधायकों ने नीतीश कुमार से सारण में जहरीली शराब पीकर जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा राशि देने की मांग की।

करीब 11.35 बजे तक विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन की कार्यवाही चलाई। विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा सारण में शराब से मौतों के मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर अपनी बात रख रहे थे, तो दूसरी तरफ भाजपा का हंगामा जारी रहा। 

हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। वहीं भोजनावकाश के बाद विधानसभा की कार्रवाई का वहिष्कार कर भाजपा के सभी विधायक बाहर निकल गए और बौद्ध वृक्ष के पास जाकर एक मिनट का मौन रखा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बोधिवृक्ष नीतीश सरकार को सद्बुद्धि दें ताकि लाशों की ढेर पर राजनीति को बंद करें।

दरअसल, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने सारण में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को अपने स्थान पर जाने के लिए निवेदन करते रहे, लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उनके संबंधी के ऊपर लगाइ गए आरोप का मामला सदन में उठाया। 

उन्होंने लखीसराय में शराब के मामले में गिरफ्तार हुए माफिया भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। प्रश्नकाल के दौरान जैसे ही सवाल-जवाब शुरू हुआ विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे और वेल में पहुंच गये। भाजपा विधायक जहरीली शराब कांड में परिजनों को मुआवजा की मांग कर रहे थे। इस दौरान वेल में पोस्टर लहराते देख स्पीकर ने मार्शल से पोस्टर हटाने को कहा। 

विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर भाजपा सदस्यों से फोटो और पोस्टर छीना गया। इस दौरान हंगामा और रिपोर्टर टेबल पीट रहे भाजपा विधायकों से विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप लोगों को जनता ने इसीलिए जीता कर भेजा है ? काम नहीं करना है और सिर्फ ढोलक बजाना है। 

विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे विधायकों समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन हंगामा बढ़ते देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। विरोध कर रहे विधायकों से विधानसभा अध्यक्ष का पोस्टर सदन को दिखाते हुए उन्हे जदयू का नेता बताया।

Web Title: The entire winter session of the Bihar Legislature was consumed by alcohol, BJP MLAs created a ruckus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे