कांगड़ा जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव स्थगित किया गया

By भाषा | Updated: January 30, 2021 20:36 IST2021-01-30T20:36:04+5:302021-01-30T20:36:04+5:30

The election of the vice president of Kangra District Council, postponed | कांगड़ा जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव स्थगित किया गया

कांगड़ा जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव स्थगित किया गया

धर्मशाला, 30 जनवरी हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कांगड़ा जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को कोरम पूरा नहीं होने के चलते स्थगित कर दिया गया। जिला निकाय अब एक फरवरी को बैठक करेगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद भी धर्मशाला के दौरे पर पहुंचे और वह परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों से मुलाकात कर रहे हैं। भाजपा ने 54 में से 33 सदस्यों के समर्थन का दावा किया था।

वहीं, शनिवार को हुई बैठक में भाजपा को समर्थन करने वाले केवल 33 सदस्य ही उपस्थित रहे जबकि कांग्रेस के खेमे का एक भी सदस्य उपस्थित नहीं था ।

ऐसे में कोरम पूरा करने के लिए आवश्यक 36 सदस्यों के उपस्थित नहीं होने के चलते बैठक नहीं हो सकी।

वन मंत्री राकेश पठानिया, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, विधायक रीता धीमान और भाजपा के संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर बैठक स्थल पर शनिवार शाम तक ठहरे रहे लेकिन कांग्रेस को कोई सदस्य नहीं पहुंचा।

इस बीच, पठानिया ने दावा किया कि एक फरवरी को भाजपा को 40 सदस्यों का समर्थन प्राप्त होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The election of the vice president of Kangra District Council, postponed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे