जिलाधिकारी ने सीट पर बैठे रहकर लीं याचिकाएं, विधायक नाराज
By भाषा | Updated: July 29, 2021 21:15 IST2021-07-29T21:15:34+5:302021-07-29T21:15:34+5:30

जिलाधिकारी ने सीट पर बैठे रहकर लीं याचिकाएं, विधायक नाराज
कोयंबटूर, 29 जुलाई अन्नाद्रमुक के कुछ विधायकों ने कोयंबटूर के जिलाधिकारी डॉ जी एस समीरन के कुर्सी पर बैठे रहकर याचिका प्राप्त करने पर बृहस्पतिवार को आपत्ति जताई।
जब पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि के नेतृत्व में विधायक पिछली अन्नाद्रमुक सरकार और केंद्र की परियोजनाओं को बंद नहीं करने की मांग करने वाली याचिका दायर करने गए, तो समीरन कथित तौर पर बैठे रहे और याचिका ले ली।
इससे विधायक नाराज हो गए और जिलाधिकारी से उनकी बहस हो गई। बाद में, समीरन कथित तौर पर अपनी सीट से उठ गए और इससे विधायकों का गुस्सा शांत हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।