बीआरओ के महानिदेशक ने सेना दिवस पर सेला सुरंग के दक्षिण हिस्से पर पहला विस्फोट किया
By भाषा | Updated: January 15, 2021 21:37 IST2021-01-15T21:37:13+5:302021-01-15T21:37:13+5:30

बीआरओ के महानिदेशक ने सेना दिवस पर सेला सुरंग के दक्षिण हिस्से पर पहला विस्फोट किया
नयी दिल्ली, 15 जनवरी सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने सेना दिवस के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश में सेना सुरंग के दक्षिणी पोर्टल पर पहला विस्फोट किया। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया, ‘‘बीआरओ के महानिदेशक ने सड़क से करीब 500 किलोमीटर की यात्रा करके आज सुरंग के दक्षिणी पोर्टल पर पहला विस्फोट किया।’’
देश में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है।
सूत्रों के अनुसार, सेना सुरंग का निर्माण कार्य जून 2022 तक पूरा होने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।