लखीमपुर खीरी घटना के दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया : डोटासरा

By भाषा | Updated: October 7, 2021 16:08 IST2021-10-07T16:08:01+5:302021-10-07T16:08:01+5:30

The culprits of the Lakhimpur Kheri incident have not been arrested yet: Dotasara | लखीमपुर खीरी घटना के दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया : डोटासरा

लखीमपुर खीरी घटना के दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया : डोटासरा

जयपुर, सात अक्टूबर कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जिन लोगों ने किसानों की हत्या की, उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया।

भरतपुर के ऊंचा नगला में लखीमपुर खीरी तक पैदल मार्च से पूर्व एक जनसभा को संबोधित करते हुए डोटासरा ने आरोप लगाया कि लखीमपुर खीरी में किसानों को मारा गया और जब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा किसानों की आवाज उठाने जा रही थी, उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उनके साथ ‘दुर्व्यवहार’ किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लखीमपुर खीरी जाने का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक महिला होने के बावजूद प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार किया। हम इसकी कड़ी निंदा करते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार 2014 में झूठे वादे करके सत्ता में आई और पांच साल बाद सेना के पीछे छुपकर फिर से सत्ता में लौटी।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पांच सालों में किए गये कामों का हिसाब नहीं दिया और लोगों को गुमराह करके फिर से सत्ता में आ गये।

डोटासरा ने कहा कि किसान पिछले दस महीने से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह के पास उनके मिलने का समय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ कानून की मांग किसने की थी? किसी किसान नेता, किसी राजनीतिक दल ने कृषि कानूनों की मांग नहीं उठाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The culprits of the Lakhimpur Kheri incident have not been arrested yet: Dotasara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे