शादी के बाद दूल्हा कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, दूल्हन के साथ 63 लोग किए गए क्वारंटाइन

By भाषा | Published: June 15, 2020 05:53 PM2020-06-15T17:53:40+5:302020-06-15T17:53:40+5:30

शादी के तीन दिन बाद दूल्हे को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दुल्हन के साथ शादी-समारोह में शामिल होने वाले 63 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

The Corona Wedding: 64 including bride quarantine after groom tests positive | शादी के बाद दूल्हा कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, दूल्हन के साथ 63 लोग किए गए क्वारंटाइन

दुल्हन के साथ 63 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदूल्हे की जांच शादी के पहले हुई थी लेकिन जांच रिपोर्ट शादी के बाद आई। इसके बाद दुल्हन के साथ शादी में शामिल 63 लोगों को पृथक-वास में भेज दिया गया।

पालघर।महाराष्ट्र के पालघर जिले में शादी के तीन दिन बाद 22 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दुल्हन के साथ शादी-समारोह में शामिल होने वाले 63 लोगों को पृथक-वास में भेज दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जौहर तहसीलदार संतोष शिंदे ने बताया कि वह व्यक्ति प्रयोगशाला सहायक था। उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, “उसकी जांच शादी के पहले हुई थी लेकिन जांच रिपोर्ट शादी के बाद आई। दुल्हन के साथ शादी-समारोह में शामिल होने वाले 63 लोगों को पृथक-वास में भेज दिया गया।”

पालघर में अब तक कोविड-19 के कुल 1,911 मामले सामने आए हैं जिनमें से 61 लोगों की जान जा चुकी है।

महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में 1 लाख से ज्यादा लोग

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं और राज्य में कोविड-19 की चपेट में अब तक 107958 लोग आ चुके हैं, जिसमें से 3950 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 50978 लोग ठीक हो चुके हैं और 53030 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: The Corona Wedding: 64 including bride quarantine after groom tests positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे