बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित निकाला गया

By भाषा | Published: May 7, 2021 06:04 PM2021-05-07T18:04:26+5:302021-05-07T18:04:26+5:30

The child who fell in the borewell was rescued | बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित निकाला गया

बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित निकाला गया

जयपुर, सात मई राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सुबह बोरवेल में दुर्घटनावश गिरे चार वर्षीय बालक को देर रात सुरक्षित निकाल लिया गया और बच्चा पूर्णतया स्वस्थ्य है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बोरवेल में गिरे चार वर्षीय मासूम बच्चे को सकुशल बाहर निकालने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उसके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।

गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा, ‘‘यह राहत और प्रसन्नता की बात है कि सांचोर (जालौर) के लाछड़ी गांव में बोरवेल में गिरे चार वर्षीय मासूम बच्चा अनिल देवासी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय प्रशासन एवं बचाव कार्य में शामिल टीमों का कार्य प्रशंसनीय है, बालक के अच्छे स्वास्थ्य की कामना है।’’

थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने शुक्रवार को बताया कि निर्माणाधीन बोरवेल की 90 फुट की गहराई में गिरे चार वर्षीय अनिल को करीब 16 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद देर रात करीब 2.20 बजे सुरक्षित निकाल लिया गया। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि बोरवेल में गिरे बच्चे को देर रात स्थानीय माधाराम ने स्थानीय तकनीक से तीन प्लास्टिक के पाईप की सहायता से बाहर निकाला।

उल्लेखनीय है कि लाछडीगांव में एक खेत में निर्माणाधीन कच्चे बोरवेल में बृहस्पतिवार को सुबह करीब सवा दस बजे अनिल खेलते समय अंदर जा गिरा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The child who fell in the borewell was rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे