काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति पद का प्रभार रेक्टर प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ल को सौंपा गया

By भाषा | Updated: March 29, 2021 22:17 IST2021-03-29T22:17:37+5:302021-03-29T22:17:37+5:30

The charge of the post of Vice Chancellor of Kashi Hindu University was handed over to Rector Professor Vijay Kumar Shukla | काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति पद का प्रभार रेक्टर प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ल को सौंपा गया

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति पद का प्रभार रेक्टर प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ल को सौंपा गया

वाराणसी (उप्र), 29 मार्च काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कुलपति का कार्यकाल समाप्त होने के बाद रेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर विजय कुमार शुक्ल को यह प्रभार सौंपा गया है। विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति होने तक प्रोफेसर शुक्ल इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

बीएचयू द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कुलपति पद पर प्रोफेसर राकेश भटनागर का तीन साल का कार्यकाल 27 मार्च को समाप्त हो गया था।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा रविवार रात जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘बीएचयू अधिनियम के तहत विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ल बीएचयू के कुलपति पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।’’

विज्ञप्ति के अनुसार, प्रोफेसर भटनागर को 28 मार्च, 2018 में बीएचयू का कुलपति नियुक्त किया गया था।

बीएचयू के जन संपर्क अधिकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के रेक्टर नियुक्त होने से पहले शुक्ल बीएचयू में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक पद पर थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The charge of the post of Vice Chancellor of Kashi Hindu University was handed over to Rector Professor Vijay Kumar Shukla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे