कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन बिल के लोकसभा से पास होने के एक दिन बाद मंगलवार को इसे 'भारतीय संविधान पर हमला' कर दिया। ये बिल सोमवार देर रात 80 के मुकाबले 311 मतों से लोकसभा से पास हो गया था।
नागरिकता संशोधन बिल को मंगलवार को राज्यसभा में पेश नहीं किया गया और इसे बुधवार को पेश किए जाने की संभावना है।
राहुल ने कहा, 'सीएबी भारतीय संविधान पर हमला'
राहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन बिल के लोकसभा से पास होने के बाद ट्विटर पर लिखा, The #CAB is an attack on the 'सीएबी (नागरिकता संशोधन बिल) भारतीय संविधान पर एक हमला है। कोई भी जो इसका समर्थन कर रहा है वह हमारे देश की नींव पर हमला और इसे नष्ट करने का प्रयास कर रहा है।'
इस बिल के खिलाफ पूर्वोत्तर राज्यों में भी व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पूर्वोत्तर के छात्र संगठनों ने मंगलवार सुबह 5 बजे से 11 घंटे के पूर्वोत्तर बंद का आह्वन किया है।