उज्बेकिस्तान और भारत की सेनाओं ने संयुक्त अभ्यास किया

By भाषा | Updated: March 14, 2021 00:55 IST2021-03-14T00:55:15+5:302021-03-14T00:55:15+5:30

The armies of Uzbekistan and India conducted a joint exercise | उज्बेकिस्तान और भारत की सेनाओं ने संयुक्त अभ्यास किया

उज्बेकिस्तान और भारत की सेनाओं ने संयुक्त अभ्यास किया

रानीखेत (उत्तराखंड), 13 मार्च उत्तराखंड में रानीखेत जिले के चौबटिया में जारी संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान उज्बेकिस्तान के सैनिक भारतीय सैनिकों से सिग सॉर राइफल चलाना सीख रहे हैं। थल सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आंनद ने कहा कि भारतीय सेना की सभी इन्फैंट्री बटालियन के पास आवश्यकता के अनुसार कम से कम 50 फीसदी सिग सॉर राइफल हैं।

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच 10 मार्च को संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत हुई थी, जो 19 मार्च को समाप्त होगी।

कुमाऊं रेजिमेंट की 13वीं बटालियन के प्रमुख कर्नल अमित मलिक ने कहा, '' हम उज्बेकिस्तान के सैन्यकर्मियो को सिग सॉर राइफल चलाने का प्रशिक्षण देंगे क्योंकि वह पहली बार इसका इस्तेमाल करेंगे।''

रक्षा मंत्रालय ने गत सितंबर में सेना के लिए 72,000 सिग सॉर राइफल खरीद को मंजूरी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The armies of Uzbekistan and India conducted a joint exercise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे