BJP सांसद प्रज्ञा को खुजली वाले रसायन के साथ धमकी भरे पत्र लिखने वाले आरोपी ने कहा- अपनी मां, भाई व पड़ोसियों को फंसाने के लिए दी धमकी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 21, 2020 10:19 AM2020-01-21T10:19:09+5:302020-01-21T10:20:53+5:30

सांसद को कथित तौर पर संदिग्ध लिफाफे में खुजली वाले रसायन के साथ अमित शाह व मोदी की क्रॉस फोटो के साथ धमकी भेजने के मामले में महाराष्ट्र के नांदेड जिले से एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया था।

The accused, who wrote threatening letters to BJP MP Pragya with an itchy chemical, said - threatened to implicate his mother, brother and neighbors narendra modi amit shah | BJP सांसद प्रज्ञा को खुजली वाले रसायन के साथ धमकी भरे पत्र लिखने वाले आरोपी ने कहा- अपनी मां, भाई व पड़ोसियों को फंसाने के लिए दी धमकी

BJP सांसद प्रज्ञा को खुजली वाले रसायन के साथ धमकी भरे पत्र लिखने वाले आरोपी ने कहा- अपनी मां, भाई व पड़ोसियों को फंसाने के लिए दी धमकी

Highlightsआरोपी ने कहा है कि उसने अपने भाई, मां व पड़ोसियों के फंसाने के लिए ऐसा किया था।भोपाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद ठाकुर ने सोमवार को भोपाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें किसी ने कुछ लिफाफे भेजे हैं, जिसमें रसायनिक पदार्थ व प्रधानमंत्री मोदी और शाह के क्रॉस लगे फोटो हैं।

मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने भाजपा की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कथित तौर पर संदिग्ध लिफाफे में खुजली वाले रसायन के साथ अमित शाह व मोदी की क्रॉस फोटो के साथ धमकी भेजने के मामले में महाराष्ट्र के नांदेड जिले से एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी थीं।

इंडिया टुडे ग्रुप की खबर के मुताबिक, आरोपी ने कहा है कि उसने अपने भाई, मां व पड़ोसियों के फंसाने के लिए ऐसा किया था। एटीएस के एडीजी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सैयद अब्दुल रहमान ने अब तक की पूछताछ में बताया है कि उसका अपने भाई और मां के साथ सम्‍पत्ति का विवाद चल रहा था।

दरअसल, भोपाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद ठाकुर ने सोमवार को भोपाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें किसी ने कुछ लिफाफे भेजे हैं, जिसमें जहरीला रसायनिक पदार्थ है।

पुलिस ने ठाकुर के आवास से तीन चार लिफाफे बरामद किए थे जिसमें से कुछ उर्दू में लिखे हुए हैं। नांदेड के इतवारा पुलिस थाने के निरीक्षक प्रदीप ककाडे ने पीटीआई भाषा से बातचीत में कहा कि जांच के दौरान मध्यप्रदेश एटीएस ने यह पाया कि नांदेड जिले के धानेगांव इलाके के डॉक्टर सैयद अब्दुल रहमान खान (35) ने यह संदिग्ध लिफाफे ठाकुर को भेजे हैं। खान इलाके में अपना क्लीनिक चलाते हैं।

उन्होंने बताया ,‘‘मध्यप्रदेश एटीएस ने खान को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया। वह पिछले तीन माह से पुलिस के राडार पर था क्योंकि उसने पहले भी कुछ सरकारी अधिकारियों को पत्र लिखा था जिसमें उसने दावा किया था कि उसके मां और भाई के आतंकवादियों से संपर्क हैं और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने बताया कि ऐसे पत्र लिखने के लिए खान को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। ककाड़े ने बताया, ‘‘ पुलिस उसके मोबाइल फोन की लोकेशन के जरिए उस पर नजर रख रही थी। लेकिन वह मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ कर इन पत्रों को डालने औरंगाबाद, नागपुर और अन्य स्थानों पर जाता था।’’ उन्होंने बताया कि खान का अपने भाई के साथ भी विवाद था और उसे भाई से मारपीट के कारण पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। 

English summary :
The accused, who wrote threatening letters to BJP MP Pragya with an itchy chemical, said - threatened to implicate his mother, brother and neighbors narendra modi amit shah


Web Title: The accused, who wrote threatening letters to BJP MP Pragya with an itchy chemical, said - threatened to implicate his mother, brother and neighbors narendra modi amit shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे