उगाही के मामले में ठाणे पुलिस ने परमबीर सिंह का बयान दर्ज किया, गैर जमानती वारंट निरस्त

By भाषा | Updated: November 26, 2021 21:55 IST2021-11-26T21:55:59+5:302021-11-26T21:55:59+5:30

Thane police records statement of Parambir Singh in extortion case, non-bailable warrant canceled | उगाही के मामले में ठाणे पुलिस ने परमबीर सिंह का बयान दर्ज किया, गैर जमानती वारंट निरस्त

उगाही के मामले में ठाणे पुलिस ने परमबीर सिंह का बयान दर्ज किया, गैर जमानती वारंट निरस्त

मुंबई, 26 नवंबर ठाणे पुलिस ने उगाही के मामले में शुक्रवार को मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह का बयान दर्ज किया। सिंह के स्थानीय अदालत में भी पेश हुए जिसने उनके विरुद्ध जारी गैर जमानती वारंट निरस्त कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सिंह अपने वकील के साथ ठाणे नगर पुलिस थाने में पूर्वाह्न साढ़े दस बजे पहुंचे और उनसे लगभग सात घंटे तक पूछताछ की गई।

सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान जोनल पुलिस आयुक्त अविनाश अंबुरे थाने में मौजूद थे। बिल्डर और कथित ‘बुकी’ केतन तन्ना ने जुलाई में सिंह तथा 28 अन्य के विरुद्ध पुलिस थाने में उगाही की शिकायत की थी जिसके आधार पर एक मामला दर्ज किया गया था।

शिकायत के अनुसार, 2018-19 के दौरान सिंह जब ठाणे के पुलिस आयुक्त थे, तब उन्होंने और अन्य आरोपियों ने तन्ना से 1.25 करोड़ रुपये तथा तन्ना के दोस्त सोनू जालान से तीन करोड़ रुपये की उगाही की थी। सिंह के अलावा सेवानिवृत्त निरीक्षक प्रदीप शर्मा, निरीक्षक राजकुमार कोथमीरे और डीसीपी दीपक देवराज भी इस मामले में आरोपी हैं।

अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और दो दिन पहले उनमें से एक को जमानत मिल गई थी। सिंह पर महाराष्ट्र में उगाही के कुल पांच मामले दर्ज हैं जिसमें से दो ठाणे में दर्ज किये गए थे। इन दोनों मामलों की जांच के लिए ठाणे पुलिस ने एक विशेष जांच दल बनाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thane police records statement of Parambir Singh in extortion case, non-bailable warrant canceled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे