ठाणे में बस चालक ने 100 मीटर तक बाइक चालक को घसीटा, खिड़की पकड़ बचाई जान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 19, 2021 08:22 PM2021-01-19T20:22:11+5:302021-01-19T20:23:51+5:30

महाराष्ट्र के ठाणे शहर का मामला है। बस ने कासरवडावली नाके के पास फूड डिलीवरी एजेंट शशिकांत बेहरा (30) की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

Thane Driver drags biker for 100 metres as latter clings to bus window saves life Maharashtra | ठाणे में बस चालक ने 100 मीटर तक बाइक चालक को घसीटा, खिड़की पकड़ बचाई जान

आरोप में गिरफ्तार किया गया, जो उस दौरान वाहन की एक खिड़की को पकड़े हुआ था। पुलिस ने यह जानकारी दी। (file photo)

Highlightsअधिकारी ने बताया कि जब पीड़ित नीचे उतरकर बस चालक से बात करने गया, तो वह उसे लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। चालक मंसूर अली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 21 वर्षीय एक बस चालक को खाद्य सामग्री पहुंचाने वाले एक व्यक्ति को कथित रूप से घसीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जो उस दौरान वाहन की एक खिड़की को पकड़े हुआ था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार की देर रात को हुई जब एक स्कूल की एक छोटी बस ने कासरवडावली नाके के पास फूड डिलीवरी एजेंट शशिकांत बेहरा (30) की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि जब पीड़ित नीचे उतरकर बस चालक से बात करने गया, तो वह उसे लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।

इस दौरान पीड़ित ने बस की खिड़की को पकड़ रखा था। उन्होंने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। कासरवडावली थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र फड ने कहा कि बस चालक मंसूर अली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

जम्मू में चिनाब नदी में कूदी महिला को बचाया गया

जम्मू क्षेत्र से होकर गुजरने वाली चिनाब नदी में मंगलवार को 20 वर्षीय एक महिला आत्महत्या करने के इरादे से कूद गयी। महिला को सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित, पानी से बाहर निकाल लिया। अखनूर पुलिस थाना के प्रभारी रवि सिंह परिहार ने बताया कि महिला जम्मू शहर के तालाब टीलो इलाके की रहने वाली है।

उसने यातायात नियंत्रण प्वाइंट (टीसीपी) के पास नदी में छलांग लगा दी। ऐसा करते हुए उसे पास की चौकी पर मौजूद कुछ सैनिकों ने देख लिया। अधिकारी ने बताया कि तुरंत संयुक्त अभियान चलाया गया और महिला को पानी से बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद उसे उपचार के लिए अखनूर उप-जिला अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि महिला की स्थिति अभी ‘‘स्थिर’’ है। परिहार ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Thane Driver drags biker for 100 metres as latter clings to bus window saves life Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे