थाईलैंड कोर्ट ने पाकिस्तान को दिया झटका, दाऊद का सहयोगी शार्प शूटर झिंगाड़ा आएगा भारत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 8, 2018 03:53 PM2018-08-08T15:53:08+5:302018-08-08T16:03:09+5:30

थाईलैंड क्रिमिनल कोर्ट ने पाकिस्तान को झटका दिया है। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा है कि आज अपने एक फैसले में छोटा शकील के नजदीकी सईद मुजाक्किर मुद्दस्सर हुसैन उर्फ मुन्ना झिंगड़ा को भारतीय नागरिक मान लिया है।

thailand court ruled chhota shakeel close associate munna jhingra is an indian citizen | थाईलैंड कोर्ट ने पाकिस्तान को दिया झटका, दाऊद का सहयोगी शार्प शूटर झिंगाड़ा आएगा भारत

थाईलैंड कोर्ट ने पाकिस्तान को दिया झटका, दाऊद का सहयोगी शार्प शूटर झिंगाड़ा आएगा भारत

थाईलैंड क्रिमिनल कोर्ट ने पाकिस्तान को झटका दिया है। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा है कि आज अपने एक फैसले में छोटा शकील के नजदीकी सईद मुजाक्किर मुद्दस्सर हुसैन उर्फ मुन्ना झिंगड़ा को भारतीय नागरिक मान लिया है। 

साथ ही थाईलैंड कोर्ट ने कहा है कि मुन्ना झिंगरा को भारत वापस अपने प्रत्यावर्तन का आदेश दिया है। मुन्ना झिंगरा को लेकर पिछले एक साल से विवाद चल रहा था। झिंगरा को भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश अपने-अपने यहां का नागरिक बता रहे थे।


ऐसे में थाईलैंड की कोर्ट ने मुहर लगाते हुए कहा कि झिंगर भारत का ही नागरिक है और भारत की जाएगा। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का करीबी मुन्ना झिंगड़ा को भारत नागरिक बताते हुए थाईलैंड ने उसको स्वदेश भेजने का आदेश दिया है। कोर्ट ने पाकिस्तान के दावों को खारिज भी कर दिया है। 

दरअसल 2000 से भारत और पाकिस्तान के बीच बैंकॉक जेल में बंद मुन्ना झिंगाड़ा को लेकर झगड़ा चल रहा है। यह विवाद मुन्ना की नागरिकता को लेकर है, जो कि अप्रैल 2017 से कोर्ट में विचाराधीन है।


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: thailand court ruled chhota shakeel close associate munna jhingra is an indian citizen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे