लाइव न्यूज़ :

परीक्षण किट: चीन ने भारत से मुद्दे के समाधान के लिए चीनी कंपनियों से संवाद बढ़ाने की अपील की

By भाषा | Updated: April 29, 2020 04:32 IST

इससे पहले भारत में चीन के दूतावास ने एक बयान जारी करके कहा था कि वह दो चीनी कंपनियों द्वारा भारत को प्रदत्त कोविड-19 त्वरित परीक्षण किट के मूल्यांकन नतीजे और उनका उपयोग नहीं करने के आईसीएमआर के फैसले से चिंतिंत है।

Open in App
ठळक मुद्दे भारतीय अधिकारियों ने यहां कहा कि दिल्ली में संबंधित एजेंसियां इस मुद्दे से निपट रही हैं। भारत ने इन दोनों चीनी कंपनियों से करीब पांच लाख त्वरित एंटीबॉडी परीक्षण किट खरीदे थे।

बीजिंग: चीन ने मंगलवार को भारत से भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा त्रुटिपूर्ण पाये गये कोविड-19 के त्वरित एंटीबॉडी परीक्षण किटों को प्रदान करने वाली दो चीनी कंपनियों के साथ इस मुद्दे का ‘उपयुक्त समाधान’ करने के लिए संवाद बढ़ाने की अपील की। आईसीएमआर ने सोमवार को राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को ग्वांगझू वोंदफो बायोटेक और झुहाई लिवजॉन डायग्नोस्टिक्स से खरीदे गये इन किटों का उनके प्रदर्शन में बहुत अंतर आने के चलते इस्तेमाल बंद कर देने को कहा था।

भारत ने इन दोनों चीनी कंपनियों से करीब पांच लाख त्वरित एंटीबॉडी परीक्षण किट खरीदे थे। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग से यहां मीडिया ब्रीफिंग के दौरान जब यह पूछा गया कि क्या चीन इस मुद्दे की जांच करेगा तो उन्होंने कहा कि भारत और चीन कोरोना वायरस महामारी सामने आने के बाद से ही एक-दूसरे से तालमेल एवं सहयोग करके चल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ जिस विशेष घटना का आपने उल्लेख किया है, हम आशा करते हैं कि भारतीय पक्ष इस मुद्दे के उपयुक्त समाधान के लिए चीनी कंपनियों के साथ संवाद बढ़ाएगा।

वाकई, चीन और भारत के पास संवाद के चैनल हैं। ये खुले हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि चीन अपनी क्षमता के हिसाब से और अनुभव साझा करने एवं सहायता देने के लिए तैयार है। चीनी प्रवक्ता ने यह भी जिक्र किया कि इन दोनों कंपनियों ने बयान जारी कर कहा कि उन्होंने जो त्वरित परीक्षण किट बनाये हैं उन्हें चीन का नेशनल मेडिकल प्रॉडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (एनएमपीए) अनुमोदित कर चुका है और वे गुणवत्ता मापदंडों पर खरे उतरे हैं तथा यह भी कि आईसीएमआर से संबद्ध भारतीय विषाणु विज्ञान संस्थान भी उनपर मुहर लगा चुका है।

गेंग ने कहा, ‘‘चीन और भारत के बीच घनिष्ठ संवाद एवं सहयोग रहा है। चीन ने भारत के साथ अनुभव साझा किया एवं उसे चिकित्सीय चीजें दी हैं। हम आशा करते हैं कि भारतीय पक्ष तथ्यों को देखेगा और इस मुद्दे के उपयुक्त समाधान के लिए चीनी पक्ष के साथ संवाद बढ़ाएगा एवं इस वायरस का मुकाबला करने के लिए दोनों पक्षों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगा।’’ भारतीय अधिकारियों ने यहां कहा कि दिल्ली में संबंधित एजेंसियां इस मुद्दे से निपट रही हैं।

इससे पहले भारत में चीन के दूतावास ने एक बयान जारी करके कहा था कि वह दो चीनी कंपनियों द्वारा भारत को प्रदत्त कोविड-19 त्वरित परीक्षण किट के मूल्यांकन नतीजे और उनका उपयोग नहीं करने के आईसीएमआर के फैसले से चिंतिंत है।

कोविड-19 चिकित्सा आपूर्ति को लेकर विभिन्न देशों की ऐसी शिकायतों से जूझ रहे चीन ने हाल के सप्ताह में निर्यातों पर सरकारी नियंत्रण बढ़ा दिया है और आयातक देशों को सरकार द्वारा अधिकृत कंपनियों से ही आयात करने की सलाह दी है। भारत को किट की आपूर्ति करने वाली दोनों ही कंपनियां चीन सरकार से मान्यता प्राप्त हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी