दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में ग्रेनेड हमला किया गया है। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके अलावा श्रीनगर के घंटाघर चौक से भी धमाके की सूचना मिली है। रिपोर्टों में कहा गया कि यह भी एक ग्रेनेड हमला था. हालाँकि अभी तक इस धमाके में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
पिछले एक हफ्ते भी श्रीनगर के लालचौक में ग्रेनेड हमला हुआ था। आतंकियों ने 11 जनवरी को सीआरपीएफ के बंकर को उड़ाने के लिए ग्रेनेड हमला किया था। सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने तुरंत लालचौक और उसके साथ सटे इलाकों में घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला।