जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में एक कश्मीरी शख्स को घर से खींच कर ले गए आतंकवादी, फिर दी दर्दनाक मौत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 13, 2018 09:27 AM2018-08-13T09:27:17+5:302018-08-13T09:27:17+5:30

पुलिस का मानना है कि इस घटना में हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन के स्थानीय आतंकवादियों जहूर ठोकर और शौकत डार का हाथ है।

Terrorists in Pulwama's Murran barged into a resident Gulzar Bhat's house &abducted him later police found him dead | जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में एक कश्मीरी शख्स को घर से खींच कर ले गए आतंकवादी, फिर दी दर्दनाक मौत

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में एक कश्मीरी शख्स को घर से खींच कर ले गए आतंकवादी, फिर दी दर्दनाक मौत

श्रीनगर, 13 अगस्त: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को उसके घर से अगवा कर, उसकी गोली मार कर हत्या कर दी।  एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'कल रात पुलवामा के मुर्रान इलाके में आतंकवादियों ने गुलजार अहमद भट को उनके घर से अगवा कर लिया।'  अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बाद में भट का गोली से छलनी शव बरामद किया।


पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि इस घटना में हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन के स्थानीय आतंकवादियों जहूर ठोकर और शौकत डार का हाथ है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बटमालू में रविवार ( 12 अगस्त)   तड़के शुरू हुई इस मुठभेड़ में एक एसओजी जवान शहीद हो गया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान और दो सीआरपीएफ के जवान घायल  हो गए। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद्य ने ट्विटर किया था 'आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने पर श्रीनगर के बटमालू में एक अभियान शुरू किया गया, जो बाद में मुठभेड़ में बदल गया। इसमें एसओजी का एक कर्मी शहीद हो गया और जेकेपी का एक तथा सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।'

राज्य पुलिस प्रमुख ने इस पर अन्य कोई जानकारी नहीं दी है।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद बटमालू के दियारवानी में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।  उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बल पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और घटना पर विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है। अधिकारी ने बताया कि एहतियाती तौर पर शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

(भाषा इनपुट)
हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। हमारा यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें। हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

Web Title: Terrorists in Pulwama's Murran barged into a resident Gulzar Bhat's house &abducted him later police found him dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे