आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंका
By भाषा | Updated: October 2, 2021 20:20 IST2021-10-02T20:20:26+5:302021-10-02T20:20:26+5:30

आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंका
श्रीनगर, दो अक्टूबर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने शनिवार शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका, लेकिन इस विस्फोट में कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना शाम लगभग 6:50 बजे हुई। आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले में केपी मार्ग स्थित सीआरपीएफ के बंकर की तरफ ग्रेनेड फेंका।’’ उन्होंने कहा कि ग्रेनेड बंकर पर नहीं गिरा और इसके पास फटा जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
यह हमला ऐसे समय हुआ जब श्रीनगर में आज शाम आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने माजिद अहमद नाम के व्यक्ति को गोली मार दी जिसे गंभीर हालत में एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।