सड़क पर बैठना भी आतंकवाद, शाहीन बाग पर बोले केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, दूसरों पर अपने विचार मत थोपिये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2020 06:24 PM2020-02-21T18:24:26+5:302020-02-21T18:24:26+5:30

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने भाषण में कहा, ''असहमति लोकतंत्र का सार है। इससे कोई परेशानी नहीं है। लेकिन पांच लोग विज्ञान भवन के बाहर बैठ जाएं और कहें कि हमें यहां से हमें तब तक न हटाया जाए जब तक कि यह छात्र संसद एक प्रस्ताव स्वीकार नहीं कर लेती, जिसे हम स्वीकार करते हैं। यह आतंकवाद का एक और रूप है।''

Terrorism even sitting on the road, Kerala Governor Arif Mohammad Khan said on Shaheen Bagh, Do not impose your views on others | सड़क पर बैठना भी आतंकवाद, शाहीन बाग पर बोले केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, दूसरों पर अपने विचार मत थोपिये

राज्यपाल ने ''भारतीय छात्र संसद'' में कहा, ''उग्रता केवल हिंसा के रूप में सामने नहीं आती।

Highlights'चीजों को उलझाइए मत। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर दूसरों पर अपने विचार मत थोपिये।'' अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर उन्होंने कहा, ''अनुच्छेद 370 में कुछ नहीं बचा है।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शाहीन बाग प्रदर्शकारियों पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि लोग सड़कों पर बैठे हैं और अपने विचार दूसरों पर थोपने के लिये आम जन-जीवन को बाधित कर रहे हैं जोकि आतंकवाद का एक रूप है।

राज्यपाल ने ''भारतीय छात्र संसद'' में कहा, ''उग्रता केवल हिंसा के रूप में सामने नहीं आती। यह कई रूपों में सामने आती है। अगर आप मेरी बात नहीं सुनेंगे, तो मैं आम जनजीवन को प्रभावित करूंगा।'' खान ने अपने भाषण में कहा, ''असहमति लोकतंत्र का सार है। इससे कोई परेशानी नहीं है। लेकिन पांच लोग विज्ञान भवन के बाहर बैठ जाएं और कहें कि हमें यहां से हमें तब तक न हटाया जाए जब तक कि यह छात्र संसद एक प्रस्ताव स्वीकार नहीं कर लेती, जिसे हम स्वीकार करते हैं। यह आतंकवाद का एक और रूप है।''

उन्होंने कहा, ''चीजों को उलझाइए मत। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर दूसरों पर अपने विचार मत थोपिये।'' अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर उन्होंने कहा, ''अनुच्छेद 370 में कुछ नहीं बचा है। बस इसके बारे में थोड़ा पढ़ लें।'' 

Web Title: Terrorism even sitting on the road, Kerala Governor Arif Mohammad Khan said on Shaheen Bagh, Do not impose your views on others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे